आइडियल इंटरनेशनल स्कूल में ‘द कलर ऑफ़ झारखंड’ कार्निवाल का भव्य आयोजन
रांची। आइडियल इंटरनेशनल स्कूल दलादली परिसर में सांस्कृतिक विविधता और सामाजिक सौहार्द का प्रतीक ‘द कलर ऑफ़ झारखंड’ कार्निवाल का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहर के विभिन्न सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक संगठनों से जुड़े विशिष्ट व्यक्तियों को उनके सामाजिक योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वालों में झारखंड चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, पंजाबी हिंदी बिरादरी से रवि पाराशर, गुरुद्वारा कमेटी से डॉ. हरविंदर वीर सिंह, अंजुमन इस्लामिया से प्रो. परवेज, क्रिश्चियन एसोसिएशन से कुलदीप तिर्की, बंग परिषद से डॉ. कमल बॉस, डॉ. पंप विश्वास तथा मोनिका मुंडू सहित कई गणमान्य लोग शामिल रहे।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पंचायती राज विभाग की निदेशक राजेश्वरी बी. ने अपने संबोधन में कहा कि स्कूलों की भूमिका केवल किताबी शिक्षा तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि विद्यार्थियों को संस्कारवान, जिम्मेदार और आदर्श नागरिक बनाना भी शिक्षा का महत्वपूर्ण उद्देश्य है। उन्होंने इस प्रकार के आयोजनों को छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक बताया।
इस अवसर पर आइडियल ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के डॉ. मजीद आलम, स्कूल के निदेशक डॉ. तनवीर आलम, डॉक्टर सम्बुल आलम विद्यालय की प्राचार्य मंजू बग्गा अरोड़ा तथा प्रशासनिक अधिकारी प्रणय कुमार सहित शिक्षकगण, अभिभावक और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कार्निवाल के माध्यम से झारखंड की सांस्कृतिक विविधता, एकता और सामाजिक समरसता का सुंदर संदेश दिया गया, जिसे उपस्थित लोगों ने खूब सराहा।

