पांकी में जाम की समस्या एवं अतिक्रमण को लेकर सांसद प्रतिनिधि प्रिंस सिंह ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस
चतरा सांसद कालीचरण सिंह के खनन विभाग के विधानसभा प्रतिनिधि सह समाजसेवी कुमार अविनाश सिंह उर्फ प्रिंस सिंह ने गुरुवार को अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पांकी में जाम, अतिक्रमण और कड़ाके की ठंड को लेकर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया। सांसद प्रतिनिधि प्रिंस सिंह ने कहा कि पांकी मुख्य मार्ग कर्पूरी ठाकुर चौक से भगत सिंह चौक तक प्रतिदिन जाम लगने पर गंभीर समस्या बनी रहती है स्कूल जाने वाले बच्चों, मरीजों और आम यात्रियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है। श्री सिंह ने कहा कि सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण हटाने एवं पुलिस जवानों की चौक चौराहे पर स्थाई तैनात की प्रशासन से मांग करता हूं। श्री सिंह ने ये भी बताया की बालू का समस्या भी क्षेत्र मे चर्चा का विषय है। परन्तु इसे विधानसभा मे क्षेत्रीय विधायक डॉ कुशवाहा शशिभूषण मेहता द्वारा उठाया जा चुका है इसलिए विभागीय प्रतिक्रिया का इंतजार करना भी आवश्यक है। प्रिंस सिंह ने कहा की पांकी की जनता ने हमारे परिवार को मुखिया से लेकर मंत्री तक बनाया है। हमारे लिए पद से बड़ी जनता का प्यार है। मुझे पद की कोई लालसा नहीं है। उन्होंने इस दौरान दर्जनों जरुरत मंद लोगों के बीच कंबल का भी वितरण किया। मौके पर सांसद मीडिया प्रभारी सह वरिष्ठ पत्रकार शिव शंकर पासवान, ललन सिंह, अभय सिंह, गफ्फार अंसारी, अफरोज अंसारी सही कई लोग उपस्थित थे।

