“प्रशासनिक सुविधा के लिए जरूरी: गिरिडीह में नए प्रखंड गठन की मांग उठी तेज”
कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने गुरुवार को प्रदेश के मंत्री दीपिका पांडे से मिलकर गिरिडीह जिले में पांच प्रखंड की नव गठन की मांग की है साथ ही जमुआ प्रखंड को अनुमंडल बनाने की भी मांग की है, जिसका एक पत्र मंत्री को रांची स्थित उनके आवास पर मिल के दिया। मंत्री ने कहा कि प्रदेश में और कई प्रखंड बनने की अहर्ता रखती है जब सरकार निर्णय लेगी तो निश्चित रूप से गिरिडीह जिला भी इससे अछूता नहीं रहेगा। सिंह ने कहा कि जिले में नवडीहा, द्वारपहरी, अहिल्यापुर, घोरथंबा और हीरोडीह साथ ही जमुआ प्रखंड को अनुमंडल बनना जिले के लिए बहुत ही जरूरी है प्रशासनिक और भौगोलिक दृष्टिकोण से भी।

