कांग्रेस के संगठन को मजबूत कर कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाए : केशव महतो कमलेश
हजारीबाग : जिला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम में ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटी एवं वार्ड कांग्रेस कमेटी के गठन, बूथ लेवल एजेंट (BLA) चयन तथा फॉर्म-2 भरने की प्रगति की समीक्षा हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया । आयोजित बैठक की अध्यक्षता पूर्व मंत्री सह जिला अध्यक्ष जय प्रकाश भाई पटेल ने की । मुख्य अतिथि के रूप मैं उपस्थित झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि संगठन सुदृढ़ीकरण के लिए बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने, समयबद्ध तरीके से कमेटियों के गठन को पूरा करने और कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाना हम सभी कांग्रेसियों का कर्तव्य है । उन्होंने कहा कि संगठन सृजन 2025 में संगठन को युद्ध स्तर पर मजबूत कर आने वाले लोकसभा के चुनाव में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना कांग्रेस पार्टी का लक्ष्य है । और ये लक्ष्य तब ही पुरा हो सकता है जब हम सभी भेद-भाव को भूला कर ईमानदारी से कांग्रेस पार्टी का कार्य करते रहें । उन्होंने कहा की जिस तरह से हमारे प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी तमाम तथ्यों के साथ वोट चोरी का उजागर किया है हमें वोट चोर गद्दी छोड़ दिल्ली की रैली में शामिल होकर राम लीला मैदान को भर देना है । कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव ने किया । मौके पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह जिला प्रभारी जलेश्वर महतो प्रदेश से आए पदाधिकारी अमूल निरज खलको, सुर्य कांत शुक्ला विशिष्ट रूप से उपस्थित हुए । जिला कांग्रेस के मीडिया अध्यक्ष निसार खान ने बताया कि कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष भीम कुमार प्रदेश महासचिव बिनोद कुशवाहा प्रदेश सचिव अवधेश कुमार सिंह, बिनोद सिंह, शशि मोहन सिंह पूर्व सदर विधानसभा के प्रत्याशी मुन्ना सिंह एससी सेल प्रदेश अध्यक्ष केदार पासवान वरिष्ठ कांग्रेसजन महिला कांग्रेस युवा कांग्रेस एनएसयुआई कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्षगण नगर अध्यक्ष प्रखंड अध्यक्षगण प्रकोष्ठ और मंच मोर्चा के अध्यक्षगण जिला कांग्रेस के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता सैकडों की संख्या में उपस्थित थे ।

