कामता में शिविर का आयोजन, सबसे अधिक अबुआ आवास और पीएम आवास के आवेदन मिले, मइंयां सम्मान योजना सहित कई फार्म भी जमा हुआ
शिविर का उद्घाटन संयुक्त रूप से मुखिया नरेश भगत, पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने की
कामता, चंदवा (लातेहार)
कामता पंचायत सचिवालय परिसर में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत कामता पंचायत सचिवालय परिसर में शिविर का आयोजन किया गया, शिविर का उद्घाटन संयुक्त रूप से मुखिया नरेश भगत, पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने संयुक्त रूप से किया।
शिविर में ग्रामीण महिलाओं ने सबसे अधिक अबुआ आवास और पीएम आवास के आवेदन जमा किया, मइंयां सम्मान योजना सहित कई फार्म भी जमा किया गया है
इसके अलावा जाति, आवासीय, आय प्रमाण
पत्र, दाखिल, खारिज, भू- सिमांकन एवं भू-धारन प्रमाण पत्र का आवेदन दी गई, जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का आवेदन, मनरेगा योजना से संबंधित आवेदन, राशनकार्ड, आधार कार्ड, बिजली समस्या, कृषि, पशुपालन सहकारिता विभाग, शिक्षा एवं कल्याण विभाग, बाल विकास परियोजना, आधार कार्ड से संबंधित आवेदन आए।
खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से धोंती लुंगी साड़ी, व निबंधन विभाग से जन्म प्रमाण पत्र, शिक्षा विभाग से साइकिल, कॉपी, वनांचल ग्रामीण बैंक की ओर से चेक का वितरण किया गया।
शिविर को संबोधित करते हुए पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने कहा कि शिविर में सभी विभाग का स्टॉल लगा हुआ है, आपकी जो भी समस्या है संबंधित विभाग को आवेदन दें।
शिविर में पंचायत समिति सदस्य अयुब खान, मुखिया नरेश भगत, पंचायत सचिव प्रमोद गंझु, रोजगार सेवक सीताराम मिस्त्री, डीलर शाहिद खान, पंचायत सहायक शंकर कुमार, नीलमनी कुमारी, जाति, आवासीय, आय प्रमाण
के लिए कुश कुमार (कम्प्यूटर ऑपरेटर) दाखिल, खारिज, भू-मापन एवं भू-धारन प्रमाण पत्र के लिए सुशिला कुमारी (निम्न वर्गीय लिपिक)
जन्म / मृत्यु प्रमाण पत्र
उत्पल कुमार (पंचायत सचिव)
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना
अर्पण तिगग (जनसेवक)
मनरेगा योजना से संबंधित
सीताराम मिस्त्री (रोजगार सेवक)
पी०श0एम0, अबुआ आवास
संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव प्रमोद गंझु एवं पंचायत
सहायक नीलमनी कुमारी,
बिजली विभाग बिजली विभाग के प्रतिनिधि, कृषि, पशुपालन सहकारिता विभाग एवं संबंधित विभाग के प्रतिनिधी मो0 अली,
स्वास्थ्य विभाग से स्वास्थ्य विभाग के कर्मी, राशन कार्ड
संबंधित पंचायत के सभी पी0डी0एस0 डीलर, आधार कार्ड हिमांशु कुमार (आधार ऑपरेटर, बी0आर0सी0) शिक्षा एवं कल्याण विभाग, संबंधित पंचायत के शिक्षक, संबंधित पंचायत के भीएलई शामिल हुए।

