दामोदर, हिसरी, अंम्बादोहर गांव का पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने दौरा कियानल – जल योजना की ली जानकारी
नल – जल योजना कई माह से बंद, पेयजल समस्या से जूझ रहे ग्रामीण, नल-जल ठिकेदार इसे ठीक करने के लिए गंभीर नहीं है
जिला प्रशासन और विभागीय पदाधिकारियों से पंसस ने लिखित शिकायत भी कर चुके हैं
जोब्या और हिसरी गांव में पांच नल-जल बंद पड़ा है
जिला प्रशासन और पीएचडी विभाग से बंद पड़े नल-जल योजना को शीघ्र चालू कराने की मांग किया है
चंदवा। पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने जोब्या, दामोदर, अंम्बादोहर, हिसरी, पाहन टोला गांव का दौरा किया, ग्रामीणों से मिलकर नल – जल योजना की जानकारी ली, पंसस अयुब खान ने बताया कि जोब्या गांव में अखरा के पास व बिजेंद्र उरांव के घर के पास, राजू उरांव के घर के समीप तथा हिसरी – टोंगरी टोला में जोखन उरांव व समीर उरांव के घर के पास लगे नल – जल योजना करीब दो – तीन माह से बंद है, मिस्त्री खोलकर बताया है कि नल-जल का मोटर खराब हो गया है, जोब्या में शांति देवी, व हिसरी में हैंडपंप कई माह से खराब पड़ा हुआ है।
नल – जल योजना बंद होने से जोब्या और हिसरी टोंगरी टोला के ग्रामीण पेयजल संकट से जूझ रहे हैं वे पीने की पानी के लिए काफी परेशान हैं वहीं ठिकेदार इसे चालू करने के लिए गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं जिससे ग्रामीण बूंद – बूंद पानी के लिए गांव में दुसरे घरों में भटक रहे हैं।
प्रखंड मुख्यालय से करीब छः किलो मीटर दूर स्थित दामोदर गांव है जिसकी आबादी करीब एक हजार से अधिक है। इस गांव में पेयजल की समस्या गंभीर बनी हुई है।
राजू उरांव, गंगा लोहरा, सुमित्रा देवी, सरस्वती देवी, रुपामनी लकड़ा, बंधनी देवी ने बताया कि कुछ घरों में निजी जल बोरिंग है जिससे उन्हें पेयजल की सुविधा है लेकिन गांव के अधिकांश ऐसे परिवार हैं जो नल – जल योजना के सहारे आश्रित हैं, इस समय गांव में कुआं से पानी भरकर ग्रामीण अपनी प्यास बुझा रहे हैं।
हालात यह है कि ग्रामीण अहले सुबह से ही खाली बर्तन लेकर हैंडपंप पर पहुंच जाते हैं।
नल-जल ठिकेदार और विभाग द्वारा लाखों रुपए की लागत से नल जल योजना प्रारंभ की गई थी, इसके मेंटेनेंस – देखरेख की जिम्मेदारी पांच वर्ष तक ठिकेदार की है लेकिन देखरेख के अभाव में उक्त नल जल योजना कई महीने से बंद पड़ी हुई है।
पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने इस समस्या से जिला प्रशासन और विभाग को लिखित रुप से आवेदन के माध्यम से अवगत कराया लेकिन अभी तक पेयजल समस्या दूर नहीं हुई है।
पंसस अयुब खान ने जिला प्रशासन और पीएचडी विभाग से बंद पड़े नल-जल योजना को शीघ्र चालू कराने की मांग किया है।

