सादा जीवन, उच्च विचार के धनी थे देशरत्न राजेंद्र प्रसाद : डॉ. पातंजली केशरी
सादा जीवन, उच्च विचार के धनी थे देशरत्न राजेंद्र प्रसाद : डॉ. पातंजली केशरी
आर.पी. नर्सिंग कॉलेज में मनी डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की जयंती
गढ़वा । शहर के कल्याणपुर स्थित आर.पी. नर्सिंग कॉलेज में देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनाई गई । कॉलेज के निदेशक डॉक्टर पातंजली केशरी सहित अन्य लोगों ने डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
उक्त अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए आर.पी. नर्सिंग कॉलेज के निदेशक डॉक्टर पातंजली केशरी ने कहा कि देशरत्न डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद महान स्वतंत्रता सेनानी थे । उन्होंने देश के लिए जो किया वह अविस्मरणीय है । वह विनम्रता, बुद्धिमत्ता और राष्ट्र के प्रति समर्पण के लिए जाने जाते हैं ।1962 ई. में उन्हें देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था । देश को आजाद कराने के साथ लेखन कार्य में भी उनकी गहरी रुचि थी । हिंदी और अंग्रेजी भाषा में उन्होंने कई पुस्तकों की रचना की । उन्हें हिंदी, संस्कृत, उर्दू, फारसी, अंग्रेजी सहित कई भाषाओं का ज्ञान था । लगभग 12 वर्षों तक उन्होंने राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभाला । देश के संविधान निर्माण में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण थी । वास्तव में सदा जीवन उच्च विचार के धनी थे । हमें ऐसे प्रतिभाशाली व्यक्तित्व से सीख और प्रेरणा लेनी चाहिए ।
अब्दुल मन्नान ने कहा कि डॉ राजेंद्र प्रसाद हमारे देश के प्रथम राष्ट्रपति थे । आज तक दो बार राष्ट्रपति होने का गौरव उन्हीं को प्राप्त था । देश के संविधान निर्माण में भी इनका अहम योगदान था। कानून के क्षेत्र में डॉक्टर की उपाधि हासिल किए थे । संविधान निर्माण के लिए प्रारूपण समिति के अध्यक्ष भी थे। अंतरिम सरकार में कृषि मंत्री भी रहे थे । अधिक अन्न उपजाने का नारा उन्होंने ही दिया था।
मौके पर कॉलेज के प्रद्युमन कुमार गुप्ता, प्रीति कुमारी, सुप्रिया कुमारी, साक्षी कुमारी, विभा कुमारी, सचिन कुमार, गुंजन कुमार वर्मा, शशि शेखर विश्वकर्मा, ओम प्रकाश यादव, शिवम चौधरी, राहुल प्रकाश, दीपक कुमार शर्मा, संतोष कुमार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे ।

