सतबरवा में ठंड से राहत : मुखिया रीना साहू व समाजसेवी कमलेश प्रसाद ने बांटे सैकड़ों कंबल
सतबरवा में ठंड से राहत : मुखिया रीना साहू व समाजसेवी कमलेश प्रसाद ने बांटे सैकड़ों कंबल
पालमू (मेदिनीनगर), 01 दिसंबर : पलामू जिले के सतबरवा प्रखंड में कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच गरीब, असहाय, विधवा एवं दिव्यांग लोगों के लिए राहत भरी खबर आई है। ग्राम पंचायत सतबरवा की मुखिया श्रीमती रीना साहू ने अपने निजी खर्च से लगभग 200 जरूरतमंद परिवारों को गर्म कंबल वितरित किए, जबकि क्षेत्र के जाने-माने समाजसेवी कमलेश प्रसाद ने भी अपने निवास पर दर्जनों गरीबों को कंबल प्रदान कर मानवता की अनुपम मिसाल पेश की।
मुखिया रीना साहू ने कंबल वितरण के दौरान कहा, “सर्दी के इस मौसम में गरीब परिवार सबसे ज्यादा परेशान होते हैं। रात में ठंड से कोई ठिठुरे, यह मुझे बर्दाश्त नहीं। अपनी सामर्थ्य भर मैंने इन तक कंबल पहुंचाया है और आगे भी हर संभव मदद करती रहूंगी।”
मुखिया पुत्र अतुल कुमार भी समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय हैं और लगातार गरीब परिवारों तक राहत सामग्री पहुंचाते रहे हैं।
दूसरी ओर, समाजसेवी कमलेश प्रसाद ने अपने घर पर आयोजित छोटे लेकिन भावपूर्ण कार्यक्रम में गरीबों, विधवाओं और असहायों को कंबल बांटे। लंबे समय से सामाजिक कार्यों से जुड़े कमलेश प्रसाद खाद्यान्न, कपड़े और अन्य आवश्यक वस्तुएं भी जरूरतमंदों तक पहुंचाते रहते हैं।
कंबल वितरण कार्यक्रम में अभय कुमार, राजेश कुमार, संतोष प्रसाद उर्फ विधायक जी सहित पंचायत के कई गणमान्य व्यक्ति और सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे। कंबल पाकर लोगों के चेहरों पर खुशी साफ दिखी और उन्होंने दोनों समाजसेवियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
ठंड का कहर जिस तेजी से बढ़ रहा है, उसी रफ्तार से पलामू जिले में मानवीय संवेदना भी जागृत हो रही है। ऐसे प्रयास न केवल गरीबों को ठंड से राहत दे रहे हैं, बल्कि समाज में आपसी भाईचारा और सहयोग की भावना को भी मजबूत कर रहे हैं।

