इनर व्हील क्लब ऑफ गिरिडीह में जिला अध्यक्षा रश्मि गुप्ता का स्वागत, जनरल मीटिंग में ‘ध्वनि’ बुलेटिन का विमोचन
इनर व्हील क्लब ऑफ़ गिरिडीह होटल गार्डन व्यू में ज़िला अध्यक्षा रश्मि गुप्ता के आधिकारिक दौरे के अवसर पर जनरल मीटिंग का आयोजन किया गया। क्लब अध्यक्षा हेमा दत्ता बहुत ही कर्मठ और उदार हैं। इन्होंने बहुत ही अच्छे से जनरल मीटिंग हुआ । कार्यक्रम की शुरुआत इनर व्हील प्रार्थना एवं द्वीप प्रज्जवलित करके की गयी।क्लब सेक्रेटरी पायल वर्मा ने क्लब की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर क्लब बुलेटिन ध्वनि का विमोचन हुआ। हमारे क्लब का गौरव ज़िला अध्यक्षा रश्मि गुप्ता बिहार एवं झारखण्ड के 95 क्लबों की लीडर हैं। महिला सशक्तिकरण की एक और पहचान ज़िला अध्यक्षा रश्मि के आधिकारिक दौरे पर सभी सदस्या ने उनका बहुत ही विशेष तरीके से स्वागत किया। रश्मि जी के सम्मान में गत दो दिनों में हमने 8 परियोजनाएँ कार्यँवित की।

