पगार दुर्गा पूजा कलश यात्रा में हुए शामिल प्रखंड प्रमुख पंचम प्रसाद
पगार दुर्गा पूजा कलश यात्रा में हुए शामिल प्रखंड प्रमुख पंचम प्रसाद
पांकी प्रखंड के ग्राम पगार में आयोजित दुर्गा पूजा सिमिती के द्वारा निकाले गए कलश यात्रा में शामिल हुए पांकी प्रखंड प्रमुख पंचम प्रसाद, बराज स्थित अमानत से जल भरकर कलश यात्रा के साथ पूजा अर्चना के पश्चात मां दुर्गा के पूजा अर्चना की शुरुआत की गई।
मौके पर उपस्थित समाजसेवी पप्पू कुमार यादव, अध्यक्ष रंजीत सिंह, उपाध्यक्ष जिंदल सिंह, राहुल सिंह, गौतम सिंह, मुखिया पति सह समाजसेवी रिंकू सिंह, नारो सिंह, महावीर सिंह , अजीत वैध, लव सिंह, विकास सिंह, लाल बाबू , हर्षित सिंह, डब्लू सिंह, दीपक सिंह, सन्नी सिंह , चंदन कुमार वैध, बिंदु देवी, सरिता देवी सहित सैकड़ो श्रद्धालु उपस्थित थे।
