ग्रामीण चिकित्सकों के हड़ताल पर जाने से आम लोगों की बढ़ी परेशानियां
ग्रामीण चिकित्सकों के हड़ताल पर जाने से आम लोगों की बढ़ी परेशानियां
प्रशासन की नीति के खिलाफ पलामू जिले के ग्रामीण चिकित्सक इन दिनों अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। ग्रामीण चिकित्सकों का हड़ताल पर जाने से आम लोगों की परेशानियां बढ़ गई है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामीण चिकित्सक के क्लीनिक में उन्हें आसानी से इलाज होता था, लेकिन आज ग्रामीण चिकित्सकों को हड़ताल पर जाने से मरीजों को इलाज के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। सरकारी अस्पताल में व्यवस्था का घोर अभाव है। ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी अस्पताल में व्यवस्था नहीं होने के कारण मरीजों को सही इलाज नहीं हो पा रहा है। जगह-जगह इलाज कराने मरीज निजी क्लीनिक पहुंच रहे हैं, लेकिन निजी क्लीनिक बंद होने के कारण उन्हें इलाज नहीं हो पा रहा है। बता दें कि
सरकार व प्रशासन द्वारा ग्रामीण चिकित्सकों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, जिसके खिलाफ ग्रामीण चिकित्सक गोलबंद हो गए हैं। भारतीय ग्रामीण चिकित्सक संघ ने 15 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। डॉ रविंद्र सिंह, डॉ रामदत्त शर्मा, डॉ उमेश कुमार, मुख्तार अंसारी, डॉ राकेश कुमार, डॉ गणेश चंद्र, डॉ रामजन्म शर्मा, डॉ गणेश कुमार

