निजी क्लीनिक बंद, सरकारी अस्पतालों में अफरा-तफरी – ग्रामीणों को नहीं मिल रहा इलाज अनिश्चितकालीन हड़ताल पर ग्रामीण चिकित्सक – प्रशासन पर लगाया उत्पीड़न का आरोप
ग्रामवासियों के लिए खुशखबरी! ग्रामीण चिकित्सा सेवा फिर से प्रारंभ🩺
17/9/2025 आज का दिन हम सभी के लिए अत्यंत हर्ष और गर्व का विषय है। ग्रामीण क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं में अहम भूमिका निभाने वाले ग्रामीण चिकित्सकों द्वारा आज से पुनः सेवा प्रारंभ की जा रही है।
जैसा कि आप सभी अवगत हैं, विगत कुछ दिनों से चल रही चिकित्सा सेवा बंदी को लेकर आम जनता को अनेक प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।
किन्तु कल संध्या 8:00 बजे, पांकी विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक कुशवाहा डॉ शशि भूषण मेहता जी के मार्गदर्शन, आश्वासन एवं सकारात्मक हस्तक्षेप के बाद ग्रामीण चिकित्सकों द्वारा सेवा बंदी वापस लेने का निर्णय लिया गया है।
यह निर्णय जनहित में लिया गया है, जिससे हमारे गांव-गांव में रहने वाले हजारों लोगों को पुनः प्राथमिक चिकित्सा सुविधा मिल सके और किसी भी आपातकालीन परिस्थिति में उन्हें राहत दी जा सके।

