बिहार में बड़ा रेल हादसा: पटरी से उतरी 21 बोगियां, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने जताया दुख
बिहार में बड़ा रेल हादसा: पटरी से उतरी 21 बोगियां, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने जताया दुख
बिहार के बक्सर जिले में बड़ा रेल हादसा हो गया है. दिल्ली से गुवाहाटी जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें 6 लोग की मौत, सैकड़ों घायल हो गए है. बता दें, इस ट्रेन की सभी 21 बोगियां पटरी से उतर गई. घटना आधी रात को घटी. इस हादसे की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई. जिसके बाद तुरंत बचाव का कार्य शुरू किया गया.
इस ट्रेन हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. इस हादसे में 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. घायलों को इलेज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया है. जिसमें से गंभीर रूप से घायल 20 लोगों को पटना एम्स रेफर किया गया है.
डिप्टी सीएम ने हादसे पर जताया दुख
वहीं, इस मामले में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने रेल हादसे पर दुख जताते हुए उन्होनें सोशल मीडिया हैंडल X (ट्विटर) पर लिखा है कि ‘नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के बक्सर जिला में पटरी से उतर जाने की सूचना प्राप्त होते ही जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक बक्सर, जिला पुलिस बल भोजपुर, SDRF Bihar, जिलाधिकारी भोजपुर घटनास्थल एवं अस्पताल पहुंच कर बचाव व राहत ऑपरेशन शुरू कर चुके है.’
हेल्पलाइन नंबर जारी
बक्सर, आरा और पटना के अस्पतालों को अलर्ट जारी किया गया है. सूचना जारी कर रेलवे ने बताया कि आनंद विहार टर्मिनल से कामाख्या जा रही ट्रेन संख्या 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे रात 9.35 बजे दानापुर मंडल के रघुनाथपुर स्टेशन के पास पटरी से उतर गए. हेल्पलाइन नंबर पीएनबीई – 9771449971, डीएनआर – 8905697493, एआरए – 8306182542, सीओएमएल सीएनएल – 7759070004 जारी किया गया हैं.
सूत्रों के अनुसार, बक्सर से खुलने के बाद ट्रेन तेज आवाज और तेज झटके के साथ बेपटरी हो गई. रघुनाथपुर स्टेशन के पास प्वाइंट चेंज करने के क्रम में दुर्घटना हो गया. घटना के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है.

