मुरी मार्ग पर हुए एक सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति की हुई दर्दनाक मौत
रांची: अनगड़ा थाना क्षेत्र के हाहे में बुधवार की सुबह रांची-मुरी मार्ग पर हुए एक सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, दो दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी गंभीर घायलों को इलाज के लिए रिम्स भेजा गया है. मृतक की पहचान चिलदाग निवासी रमेश करमाली और टाटी निवासी राजेश बेदिया के रूप में की गई है. बताया गया कि रमेश करमाली अपनी पत्नी के साथ स्कूटी पर सवार होकर अंगदा की ओर जा रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे हैं एक सवारी वाहन ने सामने से धक्का मार दिया. इसके बाद सवारी वाहन भी पलट गया. घटना में सवारी वाहन में सवार दो दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गए।
