सतबरवा में यूरिया खाद की कालाबाजारी के खिलाफ उपायुक्त को सौंपा जाएगा ज्ञापन
सतबरवा में यूरिया खाद की कालाबाजारी के खिलाफ उपायुक्त को सौंपा जाएगा ज्ञापन
पांकी विधानसभा क्षेत्र के सतबरवा प्रखंड में यूरिया खाद की कालाबाजारी और कृषि विभाग की लापरवाही के कारण किसानों को समय पर खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। प्रखंड के घुटुआ, रेवारातू, बोहिता और धावाडीह सहित अन्य पंचायतों में यह समस्या गंभीर रूप ले चुकी है, जिससे किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
यूरिया खाद की सरकारी कीमत 50 किलोग्राम के लिए 266 रुपये निर्धारित है, लेकिन स्थानीय दुकानदार इसे 650-700 रुपये या उससे भी अधिक में बेच रहे हैं। इस अनियमितता और कालाबाजारी को रोकने के लिए पांकी विधायक के सतबरवा प्रखंड प्रतिनिधि व सोशल मीडिया प्रभारी महेश यादव ने कड़ा रुख अपनाया है। वे सोमवार को पलामू उपायुक्त से मिलकर इस मुद्दे पर ज्ञापन सौंपेंगे और किसानों को उचित दर पर समयबद्ध खाद आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग करेंगे।
किसानों के हित में त्वरित कार्रवाई की उम्मीद के साथ इस पहल से क्षेत्र में स्थिति सुधारने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जाने की अपेक्षा है।

