प्रखंड मुख्यालय के आर्यन संघ के द्वारा भव्य पूजा पंडाल बनाकर गणेश चतुर्थी मनाने का रूप रेखा तैयार
महुआडांड़ प्रखंड मुख्यालय में आर्यन संघ (बाजार शिव मंदिर) के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणेश पूजा भव्य तरीके से मनाने का रूपरेखा तैयार कर लिए हैं । कुछ दिन बाद 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी पूजा के साथ ही 7 दिवसीय पूजा कार्यक्रम शुरू होगी।
इस संबंध में आर्यन संघ के पंकज दास बाबु ने बताया कि विगत 10 वर्षों से गणेश पूजा मनाया जा रहा है इस वर्ष बाजार शिव मंदिर पास भव्य पंडाल और साथ ही खूबसूरत lighting किया जा रहा है इसे भव्य सफल बनाने के लिए दिन रात जोर शोर से समिति के सदस्य लग चुके हैं।
इस बार गणेश चतुर्थी महोत्सव 7 दिन तक रखने का निर्णय किया गया है..साथ ही एक दिन भव्य भंडारा पूजा समिति की तरफ से किया जाएगा।
आर्यन संघ के मुख्य रूप से अभिषेक कुमार ,पंकज दास बाबु ,भोला कुमार ,सत्यम कुमार ,निकेश कुमार ,करन कुमार, अमित पाठक,बजरंगी सहित सैकड़ो नवयुवक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

