भक्ति का अद्भुत स्वरूप: 121 मीटर लंबी चुनरी के साथ मां दुर्गा की भव्य शोभा यात्रा
बोकारो:- हैल्पिंग हैंडस चास बोकारो ईकाई द्धाराआज गरगा नदी स्थित दूर्गा मंदिर प्रांगण में संस्था के संस्थापक गोपाल मुरारका की अध्यक्षता में तीन दिवसीय भादो महोत्सव में बोकारो मडवाडी महिला समिती द्धारा मां को चढाने के लिए निकाली 121मीटर लम्बीं चुनरी शोभा यात्रा में शामिल सभी श्रदालुओं का भव्य स्वागत किया गयाlईस दौरान श्रदालुओं के लिए ठंडा पानी शरबत एवं लस्सी की व्यवस्था की गई थीl तत्पश्चात महिला समिति एवं अनुयायिओं द्वारा गाजे बाजे के साथ माँ की चुनरी शोभा यात्रा निकालो गई जो चेक पोस्ट बाईपास रोड होते हुए लक्ष्मी नरायण मंदिर गई जहाँ श्रदालुओं ने माता को चुनरी चढाई lमौके पर गोपाल मुरारका ने कहा की माँ के स्मरण के नाम मात्र से जीवन में आये सारे कष्टों का नाश हौ जाता है एवं जीवन के सारे बिगडे कार्य बन जाते हैlजीवन में यश और धन की बढोतरी होती है lप्रवक्ता संजय सोनी ने कहा की माता रानी के पूजा करने से सारे पाप और दुख दर्द का नाश होता है lमौके पर महासचिव चन्दरपाल चन्दानी, कोषाध्यक्ष पप्पु चौधरी, प्रवक्ता संजय सोनी, रंजीत कुमार राजेन्द्र चौधरी रमेश सुरेखा लखन महथा आर्ट आँफ लिंविग के कुसुम गुप्ता जिंदल जी सहित बोकारो महिला समिति ऊपस्थित था l

