जिला स्कूल के प्रांगण में शिक्षक संघ का जिला स्तरीय स्वागत सह सांगठनिक सम्मेलन का आयोजन

0

आज दिनांक 08/10/2023 दिन रविवार को स्थानीय ऐतिहासिक जिला स्कूल के प्रांगण में झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ का जिला स्तरीय स्वागत सह सांगठनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया।
इस अधिवेशन में संगठन को मजबूत बनाने तथा शिक्षकों से जुड़े समस्याओं पर ध्यान केंद्रित किया गया।
इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पुर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष सह वरीय समाजसेवी श्री मनोज कुमार सिंह जी उपस्थित थे।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री मनोज सिंह ने कहा कि शिक्षक अपने आप में विशिष्ट होतें है जिनके सानिध्य में प्रलय तथा निर्माण पलते हैं इसलिए अब सरकारी शिक्षकों पर ये महत्ती जिम्मेवारी है कि समाज में सरकारी शिक्षा के प्रति लोगों मे व्याप्त धारणा को बदलें।
इस सम्मेलन में संघ के अध्यक्ष सतीश दुबे, उपाध्यक्ष साकेत शुक्ला, सचिव आलोक तिवारी, कार्यकारी अध्यक्ष भीम कुमार सहित सैकड़ों के संख्या में शिक्षक उपस्थित थे।
सामाजिक कार्यकर्ता सिंटू सिंह, संतोष शुक्ला,उतम सिंह रजनीश सिंह राहुल मिश्रा अनुभव इत्यादि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *