नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय में आइसा का अनिश्चितकालीन धरना: छात्रों की मांगों को लेकर तीखा आंदोलन शुरू
पलामू: ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा), पलामू इकाई ने नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय (एनपीयू) प्रशासन की घोर लापरवाही और छात्र विरोधी नीतियों के खिलाफ आज से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। यह आंदोलन छात्रों की लंबित मांगों और विश्वविद्यालय में व्याप्त अनियमितताओं के विरोध में किया जा रहा है।
आइसा के जिला सचिव गौतम कुमार दांगी ने मौके पर बताया कि कई छात्र अपने परीक्षा परिणामों से असंतुष्ट हैं और उन्होंने सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत अपनी री-जांच कॉपियों की मांग की है, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा उन्हें ये कॉपियां अभी तक उपलब्ध नहीं कराई गई हैं। यह छात्रों के पारदर्शिता के अधिकार का सीधा उल्लंघन है।
इसके अतिरिक्त, पीएचडी में नामांकन की प्रक्रिया में अत्यधिक विलंब हो रहा है, जिससे शोधार्थियों का भविष्य अधर में लटका है। आइसा की स्पष्ट मांग है कि विश्वविद्यालय पहले पीजी सत्र 2024-26 में नामांकन प्रक्रिया पूरी करे, उसके बाद ही सत्र 2025-27 के लिए नामांकन शुरू किया जाए।
