पलामू में चतुर्थ वर्ग की बहाली को लेकर छात्र-छात्राओं की पीड़ा – उपायुक्त से मुलाकात
आज पलामू में चतुर्थ वर्ग (ग्रुप D) की बहाली को लेकर छात्र प्रतिनिधियों की एक टीम ने पलामू उपायुक्त महोदय से मुलाकात की। यह मुलाकात हाल ही में माननीय मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री के उस निर्देश के आलोक में हुई, जिसमें कहा गया था कि चतुर्थ वर्ग की बहाली के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी।
लेकिन अब तक इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। छात्रों को निराशा का सामना करना पड़ रहा है। वित्त मंत्री महोदय से कुछ दिन पहले प्रतिनिधियों की बातचीत हुई थी, जिसमें उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा था कि परीक्षा करवाई जाएगी। इसके बावजूद प्रशासनिक स्तर पर कोई सकारात्मक पहल नहीं दिख रही है।
पलामू उपायुक्त महोदय ने स्पष्ट किया कि “जब तक ऊपर से लिखित आदेश नहीं आता, तब तक हम परीक्षा नहीं ले सकते।” छात्रों का कहना है कि वे रांची से लेकर पलामू तक भटक रहे हैं, लेकिन कोई उनकी पीड़ा को गंभीरता से नहीं ले रहा।
छात्र नेता सतनारायण शुक्ला कई बार सभी संबंधित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से मिल चुके हैं, लेकिन अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिला है, समाधान नहीं।
हमारी मांग है कि तत्काल प्रभाव से परीक्षा की प्रक्रिया शुरू की जाए या फिर सरकार साफ-साफ अपना निर्णय बताए। छात्रनेत्ता सतनारायण शुक्ला , पवन गोस्वामी, चेतन कुशवाहा,अनूप कुमार पासवान, तरुणा टोप्पो आदि ने इस मांग को लेकर मुलाकात की
