थैंक्यू सड़क परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी जी टोरी चंदवा फ्लाई ओवरब्रिज के मामले पर ध्यान आकर्षण होने के लिए
आरओबी की खबर प्रमुखता से प्रकाशित कर मंत्री तक आवाज पहुंचाने के लिए मीडिया को धन्यवाद
मंत्री नीतिन गडकरी ने गढ़वा में कहा कि टोरी चंदवा आरओबी का कार्य जमीन अधिग्रहण होते ही शुरू कर दिया जाएगा
किसानों ने कहा ध्यान आकर्षण पदयात्रा हुआ सफल,
सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर किसान नेता अयुब खान ने मंत्री नीतिन गडकरी जी को कहा थैंक्यू
चंदवा। टोरी चंदवा फ्लाई ओवरब्रिज मामले पर केंद्रित सड़क परिवहन मंत्री मंत्री नीतिन गडकरी की ध्यान आकर्षित होने और उसपर ब्यान देने पर किसान नेता सह पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने सोशल मीडिया एक्स हैंडिल पर पोस्ट कर तथा किसानों ने थैंक्यू का पोस्टर लेकर थैंक्यू कहा है साथ ही साथ टोरी आरओबी की खबर प्रमुखता से प्रकाशित कर मंत्री तक किसानों की आवाज पहुंचाने के लिए मीडिया को भी धन्यवाद दिया एवं वहां के सांसद बीडी राम और विधायक सत्येन्द्र नाथ तिवारी को शुक्रिया कहा और अपनी बात भी रखी।
मंत्री नीतिन गडकरी ने गढ़वा में कहा कि टोरी चंदवा आरओबी का कार्य जमीन अधिग्रहण होते ही शुरू कर दिया जाएगा
अयुब खान ने कहा कि अखबार के माध्यम से जानकारी मिली थी कि रांची के रांतू में फ्लाई ओवरब्रिज का उद्घाटन और गढ़वा में नेशनल हाई का उद्घाटन समारोह में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी आ रहे हैं, इसके बाद किसानों से बात कर यह रणनीति बनाया गया कि इस अवसर पर टोरी आरओबी की ओर मंत्री नीतिन गडकरी का ध्यान इस ओर खींचने के लिए पदयात्रा आरंभ किया जाय इसके बाद किसानों ने 02 जुलाई बुधवार से दो दिवसीय पदयात्रा की शुरुआत कर दिया।
इस मामले को प्रमुखता से उठाने की आग्रह प्रेस के प्रतिनिधियों से भी की गई थी, खबर प्रमुखता से प्रकाशित भी हुई, मंत्री नीतिन गडकरी गढ़वा पहुंचे. यहां उन्होंने रेहला फोर लेन का उद्घाटन और 2 एनएच प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया इस अवसर पर मंत्री नीतिन गडकरी ने कहा कि टोरी चंदवा आरओबी का अधिग्रहित जमीन का अधिग्रहण और जमीन की काम का निपटारा होते ही शुरू कर दिया जाएगा, अयुब खान ने कहा कि इस कार्य की मंजूरी चार वर्ष पहले ही मिल चुका है, इसका शिलान्यास हुए चार वर्ष से अधिक समय हो गया फिर भी कार्य शुरू नहीं हुई, कार्य अटक गया है, 43 करोड़ की लागत से यह परियोजना पूर्ण होनी थी, जमीन अधिग्रहण के लिए सीमांकन हो चुका है, शिविर लगाकर रैयतों से जमीन की कागजात भी जमा कर ली गई, एक बार टेंडर लेकर संवेदक ने खुद को सरेंडर कर चुका है, करीब छः सात बार टेंडर निकाला है, सड़क परिवहन मंत्री, राज्य सरकार और एनएच विभाग की उदासीनता का ही नतीजा है कि यह कार्य अबतक चालु नहीं हो पाई, फिर भी टोरी आरओबी मामले पर ध्यान आकर्षित होने के लिए मंत्री नीतिन गडकरी जी को किसानों ने थैंक्यू कहा है, उन्होंने कहा कि किसानों का जल समाधि सत्याग्रह आंदोलन और ध्याण आकर्षण पदयात्रा सफल रहा यही वजह है कि किसानों की आंदोलन के ही कारण इस मामले पर मंत्री जी को समारोह में ब्यान देना पड़ा, इससे साफ जाहिर है कि यदि किसान और आमजन जगे रहेंगे तो सरकार, मंत्री, सांसद खुद बखूद जग जाएंगे तथा जनता की समस्याओं पर चर्चा करने लगेंगे, किसानों ने उम्मीद जताई है कि अब आरओबी का कार्य शुरू होने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे, मंत्री नीतिन गडकरी का ध्यान फ्लाई ओवरब्रिज की ओर होने से किसानों को यह उम्मीद जगी है कि आरओबी का कार्य जल्द शुरू होगा ऐसा नहीं होने पर किसान पुनः आंदोलन छेंड़ेगे और म़त्री जी का एवं मुख्यमंत्री का फोटो लेकर गांव गांव किसान जाएंगे।
थैंक्स बोलने वाले किसानों में किसान नेता सह पंचायत समिति सदस्य अयुब खान, कमरुद्दीन खान, नसीम खान, दिलसाद खान, ईरसाद खान, शाहिल खान, जिरहुलिया देवी, गोबिंद गंझु, दुखन परहैया, बीनोद परहैया, दसवा परहैया, माईकल हंश, मुनेशर परहैया, सनिचर परहैया, बेने मुंडा, बिफइया परहैया, दिवाली परहैया, विजय परहैया, ललुआ परहैया, सुरेन्द्र परहैया, फुलदेव परहैया, अंकिंत परहैया, पंकज कुमार, सनीका मुंडा, रियाज खान, जिरहुलिया देवी, गोबिंद गंझु, दुखन परहैया, बीनोद परहैया, दसवा परहैया, माईकल हंश, मुनेशर परहैया, सनिचर परहैया, बेने मुंडा, बिफइया परहैया, दिवाली परहैया, विजय परहैया, ललुआ परहैया, सुरेन्द्र परहैया, फुलदेव परहैया, अंकिंत परहैया, पंकज कुमार समेत दर्जनों किसान शामिल हैं।
