इन्नर व्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन द्वारा पर्यावरण जागरूकता अभियान चलाया गया
गिरिडीह:- आज राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्योति महिपाल के निर्देशानुसार पर्यावरण जागरूकता अभियान के तहत आईडब्ल्यूसी ऑफ गिरिडीह सनशाइन एसोसिएशन के सदस्यों के द्वारा प्लास्टिक बैग हटाओ, कपडे का बैग अपनाओ का कार्यक्रम बीबीसी रोड स्थित एसडी पब्लिक स्कूल आईडब्ल्यूसी ऑफ गिरिडीह सनशाइन प्रेसीडेंट कविता राजगढ़िया की अध्यक्षता में कपड़े के बैग्स बांटे गए और पर्यावरण को बचाने के लिए “प्लास्टिक के बैग्स हटाओ और कपड़े के बैग्स अपनाओ” इस कार्यक्रम के दौरान एसडी पब्लिक स्कूल के बच्चों के द्वारा एक पर्यावरण बचाओ पर एक अद्भुत नाटक पेश किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में इसे आईडब्ल्यूसी की अध्यक्ष कविता राजगढ़िया ,आई एस ओ दीप्ति सिन्हा आई पी पी सोनाली तारवे और क्लब की मेंबर्स सुमन गौरीसरिया, संगीता सिंह और उस स्कूल के प्रधानाचार्य और शिक्षक एवं शिक्षिकाएं भी उपस्थित थे।
