पांकी प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीडीसी की हुई बैठक
शिक्षा व्यवस्था ,जन वितरण प्रणाली एवं अंचल संबंधित कार्यों एवं अतिक्रमण को लेकर जनप्रतिनिधियों ने जताई नाराजगी
बाकी प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड प्रमुख पंचम प्रसाद की अध्यक्षता में बीडीसी की बैठक संपन्न हुई ,बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी ललित प्रसाद सिंह अंचलाधिकारी राजकुवंर सिंह, उप प्रमुख अमित कुमार चौहान, सांसद प्रतिनिधि सत्य प्रकाश पांडे, विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र यादव समेत विभिन्न पंचायतों के पंचायत समिति सदस्य एवं मनोनीत मुखिया एवं विभिन्न विभागों के पदाधिकारी शामिल हुए।
बैठक में जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न विभागों से पहुंचे पदाधिकारीयों से क्षेत्र में चल रही विकास योजनाओं की जानकारी प्राप्त की एवं जरूरतमंदों तक विकास की योजनाएं पहुंचाने हेतू सुझाव साझा किया, बैठक में पीएचडी विभाग, बिजली विभाग, शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग ,मनरेगा ,आवास योजना सहित अन्य विभागों के कर्मियों से जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत कराया बैठक में प्रखंड प्रमुख पंचम प्रसाद ने शिक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के साथ जन वितरण प्रणाली एवं अंचल संबंधित कार्यों व अतिक्रमण पर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल इसमें सुधार करने का प्रस्ताव पारित किया गया, राजस्व कर्मचारी को पंचायत सचिवालय में उपस्थिति सुनिश्चित कराने, मुख्य बाजार में नाली को अतिक्रमण मुक्त कराने, विद्यालयों में मध्यान भोजन सुचारू रूप से चलाने, कस्तूरबा विद्यालय में छात्राओं को दी जा रही सुविधाओं की देखरेख, जन वितरण प्रणाली के दुकानदार की अनुपस्थिति के बावजूद उनका राशन किसी दूसरे व्यक्ति के द्वारा उठाए जाने सहित अन्य मामलों का भी प्रस्ताव बैठक में पारित किया गया। वहीं अंत में पूर्व की बैठक में लाए गए प्रस्ताव पर कार्रवाई की जानकारी भी संबंधित अधिकारियों से ली गई वहीं कुछ मामलों में लंबित कार्रवाई पर जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी भी व्यक्त की। मौके पर बैठक में पूर्व प्रमुख उर्मिला देवी, पंचायत समिति सदस्य सुनील कुमार चौहान, पंचायत समिति सदस्य श्याम नंदन ओझा, बबलू भुईया ,मिथिलेश यादव ,मुखिया प्रदुमन सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, अनीता लोहरा, हफीजुल अंसारी, सुनील प्रजापति, यशवंत वर्मा, सहित विभिन्न विभागों के कर्मी एवं सभी पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे।
