मुहर्रम को लेकर डीजीपी की हाई लेवल मीटिंग, डीजे पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध
बुधवार को राज्य के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने पुलिस मुख्यालय में मुहर्रम को लेकर एक हाई लेवल मीटिंग की। जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी आईजी, डीआईजी और सभी जिले के एसपी भी शामिल हुए। पुलिस मुख्यालय के द्वारा मुहर्रम के जुलूस को लेकर विशेष दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। मुहर्रम के जुलूस में डीजे पर पूर्ण रूप से बैन लगाया गया है। साथ ही जुलूस में डीजे बजाने वालों पर भी कार्रवाई के आदेश दिए गए है। वहीं मुहर्रम के दौरान लॉ एंड ऑर्डर न बिगड़े इसके लिए सभी जिलों के एसपी को जरूरी कदम उठाने की बात कही गई है।
