“अलग-अलग सड़क हादसों में मेराल में सात घायल, घायलों का इलाज जारी
मेराल थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार को दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में 7 लोग घायल हुए। जानकारी के अनुसार एक घटना सुबह लगभग 10:00 बजे एन एच 75 सड़क पर अकलवानी गांव के पास एमजीसीपीएल कैंप के सामने एक मोटरसाइकिल सवार को हाईवा ट्रक गाड़ी नंबर बीआर 01जीएन 3072 से धक्का लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे स्थानीय लोगों की मदद से गढ़वा सदर अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया। जानकारी के अनुसार घायल युवक बंशीधर नगर का बताया गया। वहीं दूसरी घटना शाम के लगभग 6:00 बजे के बाद मेराल अंबाखोरेया मुख्य सड़क पर भेड़ियाही गांव में डंडई मुख्य मार्ग पर टेंपो एवं बोलेरो के टक्कर में टेंपो ड्राइवर सहित छह लोग घायल हो गए जानकारी के अनुसार बोलेरो सवार लोग गढ़वा से सामग्री खरीद कर टाटीदीरी धुरकी जा रहे थे। जबकि टेंपो पर सवार लोग डंडई बाजार से मेराल की ओर आ रहे थे। जानकारी के अनुसार टेंपो गाड़ी और बोलेरो जोरदार टक्कर हो गया। जिससे टेंपो पर सवार ड्राइवर सहित चार लोग घायल हो गए। जबकि बोलेरो सवार दो लोग भी घायल हो गए हैं। सभी घायलों का नाम शोभा देवी पति बबलू चौधरी उम्र 23 वर्ष प्रीतम कुमार पिता बबलू चौधरी उम्र लगभग 2 वर्ष रेजो गांव के दुनुखाड़ टोला निवासी एवं सोनी देवी पति राज मुनि चौधरी उम्र लगभग 27 वर्ष भेड़ियाही गांव निवासी हैं। जबकि धुरकी थाना क्षेत्र के टाटीदीरी निवासी नूसरत नूरी उम्र लगभग 20 वर्ष एवं निकहत रुही उम्र लगभग 15 वर्ष दोनों के पिता मुख्तार अंसारी बताया गया है । दुर्घटना के बाद मेराल थाना पुलिस एवं स्थानीय ग्रामीणों ने एंबुलेंस मंगा कर सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेराल भेज दिया। जहां चिकित्सा पदाधिकारी दीपक कुमार सिन्हा के द्वारा सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है।

