प्रांतीय यादव महासभा ने जताई नाराजगी, इटावा की घटना पर की न्यायिक कार्रवाई की मांग
प्रांतीय यादव महासभा पलामू इकाई ने इटावा वाला घटना को लेकर राष्ट्रपति का नाम सौपा ज्ञापन।
प्रांतीय यादव महासभा ने इटावा वाला घटना को कड़ी निंदा करते हुए पलामू उपयुक्त सौपा पत्र।
ब्राह्मणों ने यादव परिवार पर गलत व्यवहार किया कार्रवाई की मांग
नौडीहा बाजार/पप्पू यादव
झारखंड के पलामू जिले में प्रांतीय यादव महासभा झारखंड के पलामू जिला इकाई द्वारा महामहिम राष्ट्रपति द्वारपति मुर्मू एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रेषित पत्र कर बुधवार को उपायुक्त पलामू को सौंपा गया
इस पत्र के माध्यम से मांग की गई कि उत्तरप्रदेश के इटावा जनपद के दादरपुर गांव में यादव कथा वाचकों पर एक जाती विशेष के लोगों द्वारा किया गया अमानवीय व्यवहार एवं यादव जाती को अपमानित करने का काम किया गया जिससे पूरा समाज कोआघात लगा है
अतः महामहिम एवं प्रधानमंत्री से इस विषय को गंभीरता से लेते हुए न्यायोचित करवाई हेतु आग्रह किया गया. . और जिला पलामू में यादव समाज कड़ी निंदा करता है
इस प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष अजय कुमार यादव,प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग कुमार मंडल,युवा प्रदेशाध्यक्ष विमलेश यादव,प्रदेशकारिणो सदस्य सतनारायण यादव,नगर अध्यक्ष उपेंद्र यादव,प्रवेश यादव,राजू सिंह,भीम यादव अधिवक्ता,सहित दर्जनों लोग शामिल थे।
