मेराल प्रखंड में बिजली आपूर्ति बांस पौधों के कारण बाधित, विभाग ने दी चेतावनी
मेराल प्रखंड क्षेत्र में बांस पौधा के कारण आए दिन बिजली आपूर्ति बाधित हो रहा है। थोड़ा सा भी हवा या पानी आने पर बांस पौधा बिजली तार में रगड़ाने से तार टूट कर गिर जाता हैं। इसके अलावा तार के संपर्क में आने से जगह जगह फौल्ट हो जाता है।फौल्ट हो जाने से आए दिन कभी कभी कई गांवों में बारह से चौबीस घंटे तक बिजली के लिए लोगों को इंतजार करना पड़ता है। सबसे ज्यादा बांस रेजो के दुनुखाड़,लखेया के पूरब ठाकुर टोला, मेराल एवं गोंदा के सरस्वतीया नदी किनारे सहित जगहों पर सबसे ज्यादा समस्या बना हुआ है। बिजली विभाग एवं आम जनता को परेशान करने के लिए कुछ लोग जान बुझकर ग्यारह हजार एवं 440 वोल्ट बिजली तार के नीचे बांस पौधा लगा दिए हैं। जिससे आए दिन शॉर्ट सर्किट एवं तार टूट जाने की समस्या उत्पन्न हो जा रहा है। बिजली तार के नीचे सबसे ज्यादा बांस रेजो गांव के दुनुखाड़ टोला में प्रदीप चौधरी के द्वारा जानबूझ कर लगाया गया है। इसी तरह लखेया गांव में उदय ठाकुर एवं मनोज ठाकुर का बांस भी बिजली तार के नीचे होने से लगातार फोल्ट होता रहता है। ग्रामीण राजबली चौधरी,मुनर साव,अमरेंद्र मिश्र सहित लोगों ने कहा कि बांस पौधा लगा कर बिजली आपूर्ति बाधित करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए।
पक्ष
इस संबंध में पूछने पर बिजली विभाग के कनिय अभियंता कमल जी ने बताया कि बिजली तार के नीचे बांस लगाकर बिजली विभाग के नुकसान करने वाले लोग बिजली मिस्त्री की उपस्थिति में दो दिनों में संबंधित लोग अपना अपना बांस को काटले। अन्यथा बाध्य होकर संबंधित लोगों पर प्राथमिक की दर्ज कराया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि बुधवार को करकोमा फिडर से पेशका तक का बिजली मेंटेनेंस होने के कारण दिन में 10 बजे से शाम 5 बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगा।
