रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह ग्रेटर ने रोटरी दिवस के साथ किया नए सत्र 2025-26 का भव्य शुभारंभ
आज रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह ग्रेटर के तत्वावधान में रोटरी दिवस (सत्र 2025-26 का आगाज़ ) के उपलक्ष्य पर स्थानीय होटल गार्डेन व्यू में एक बैठक आयोजित की गयी जिसमे सत्र 2024-25 के अध्यक्ष CA ब्रह्मदेव प्रसाद तथा सचिव राजेंद्र कुमार तरवे ने अपना पदभार नए सत्र 2025-26 के लिए नवनिर्वाचित अध्यक्ष CA शंकर अग्रवाल , सचिव CA रवि गाडिया जी को क्लब का कालर पहना कर सौपा |
विदित हो की 01 जुलाई CA डे तथा डॉक्टर डे के रूप में मनाया जाता हैं और इस अवसर भी हमारे क्लब ने आज क्लब के 09 CA सदस्य जिसमे CA सुमित अग्रवाल , CA आकाश रौशन , CA राकेश कुमार , CA ब्रह्मदेव प्रसाद, CA रवि गाड़िया , CA शंकर अग्रवाल , CA दीपक सोंथालिया , CA प्रकाश दत्ता, CA प्रवीन कुमार को एक मोमेंटो देकर सम्मानित किया अथवा 04 डॉक्टर क्रमशः DR परिमल सिन्हा , DR रितेश कुमार सिन्हा , DR निखिल अग्रवाल , DR खुशबू अग्रवाल को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया और आज के दिन को यादगार बनाया गया |
यह कार्यक्रम उनके समाज के प्रति समर्पण, सेवा और पेशेवर उत्कृष्टता के लिए प्रशंसा प्रकट करने हेतु आयोजित किया गया।
क्लब के अध्यक्ष CA शंकर अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा, “चार्टर्ड अकाउंटेंट्स और डॉक्टर्स समाज की रीढ़ हैं। ये दोनों पेशेवर वर्ग न केवल अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते हैं, बल्कि समाज सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभाते हैं। रोटरी क्लब ऑफ़ गिरिडीह ग्रेटर को गर्व है कि ऐसे समर्पित सदस्य हमारे साथ हैं।”
इसी क्रम में शहर के गणमान्य सीनियर चार्टर्ड अकाउंटेंट श्री प्रभाष कुमार दत्ता जी एवं वरिष्ट शिशु रोग विशेषज्ञ DR आर आर केडिया जी को भी उनके कार्यालय एवं क्लिनिक पर जाकर सम्मानित किया गया
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब के अध्यक्ष CA शंकर अग्रवाल, सचिव CA रवि गाड़िया , कोषाध्यक्ष CA दीपक सोंथालिया , पूर्व अध्यक्ष ज्योति प्रकाश गुप्ता , पूर्व अध्यक्ष सुजय राज गुप्ता, निवर्तमान अध्यक्ष सीए ब्रह्मदेव प्रसाद, पूर्व अध्यक्ष CA प्रकाश कुमार दत्ता, पूर्व अध्यक्ष विकाश शर्मा , पूर्व अध्यक्ष सुबोध मोदी, पूर्व अध्यक्ष अभिषेक छापरिया, पूर्व अध्यक्ष बिकास सिन्हा,अनिल मिश्रा, सुदिप्तो सामंता, मनीष गुप्ता , सीए राकेश कुमार , डॉक्टर निखिल अग्रवाल , अनूप सरावगी, अमित कुमार, विशाल जैन , अजय कुमार गुप्ता , गौतम खेतान , संजय भदानी ,दीपक चिरानिया , गौरव सिंघानिया इत्यादि का योगदान रहा ।
