“AI171 फ्लाइट क्रैश: टेकऑफ के बाद हादसा, विमान में 242 लोग सवार”
गुजरात के अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना हुई एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 एक भीषण हादसे का शिकार हो गई है। न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, विमान में कुल 242 लोग सवार थे। यह फ्लाइट अहमदाबाद से लंदन के गेटविक एयरपोर्ट के लिए उड़ान भर रही थी। न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, टेकऑफ के तुरंत बाद विमान क्रैश हो गया और देखते ही देखते आग की लपटों में घिर गया।
फायर ऑफिसर जयेश ने बताया कि मौके पर दमकल की गाड़ियां तुरंत पहुंच गईं और राहत-बचाव कार्य जारी है। हादसे की जानकारी मिलते ही गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से बातचीत की।
DGCA ने पुष्टि की है कि दुर्घटनाग्रस्त विमान एयर इंडिया का बोइंग 787 (VT-ANB) था, जो उड़ान भरते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 2 पायलट और 10 केबिन क्रू सहित कुल 242 लोग सवार थे।

