“मेराल में वज्रपात से तीन पशुओं की मौत, पीड़ित पशुपालक ने मुआवजे की लगाई गुहार”
मेराल थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार को दोपहर बाद अचानक आई तेज आंधी तूफान एवं बारिश के बीच बज्रपात के चपेट में आने से तीन पशुओं की मौत हो गई। जानकारी अनुसार मेराल थाना क्षेत्र अंतर्गत दो अलग-अलग जगह पर हुए वज्रपात की घटना से तीन पशुओं की मौत हो गई है। जिसमें करकोमा गांव के वार्ड नंबर 8 निवासी सीमित्री देवी का गाय एवं बछड़ा बुधवार के दोपहर बाद तेज आंधी तूफान एवं बारिश के बीच हुए अचानक वज्रपात के चपेट में आने से दोनों पशुओं की मौत हो गई। वही मेराल नेनुआ मोड के पास रोड किनारे बज्रपात की चपेट में आने से एक अन्य मवेशी की भी मरने का खबर है। करकोमा गांव निवासी पशुपालक सीमित्री देवी ने इस घटना की सूचना मेराल थाना को देते हुए प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है।

