“विधायक उज्जवल दास की पहल रंग लाई, परसोनिया नदी पर पुल निर्माण की प्रक्रिया शुरू”
चतरा : सिमरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पत्थलगड़ा प्रखंड के सिंघानी पंचायत मुख्यालय समीप परसोनिया नदी पर बहुप्रतीक्षित पुल निर्माण कार्य हेतु ई-निविदा प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। यह पुल निर्माण विधायक उज्जवल दास की पहली प्राथमिकता में शामिल था, जिसे उन्होंने पदभार ग्रहण करते ही संबंधित विभाग को अनुशंसित किया था।
विधायक की इस पहल को प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है और अब इसके निर्माण की दिशा में ठोस कदम उठाए जा चुके हैं। परियोजना हेतु कुल अनुमानित लागत 5 करोड़ 40 लाख 86 हजार 200 रुपए निर्धारित की गई है, जबकि कार्य को पूर्ण करने की समयसीमा 24 माह रखी गई है।
ई-निविदा आमंत्रण की प्रक्रिया 7 मई 2025 से 16 मई 2025 तक चलेगी, जिसकी अंतिम समय सीमा अपराह्न 5:00 बजे निर्धारित है। निविदा खोले जाने की तिथि 19 मई 2025, अपराह्न 2:00 बजे तय की गई है।
इस पुल के निर्माण से न केवल सिंघानी पंचायत, बल्कि आसपास के दर्जनों गांवों को आवागमन में अत्यंत सुविधा प्राप्त होगी। वर्षा ऋतु में नदी पार करना अत्यंत कठिन हो जाता था, जिससे जनजीवन प्रभावित होता था। इस समस्या से स्थायी राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
क्षेत्र के नागरिकों ने विधायक श्री दास के प्रति आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने जनता की प्राथमिकताओं को अपनी प्राथमिकता बनाया और उसे साकार करने में सक्रिय भूमिका निभाई। ग्रामीणों ने उनके प्रति दिल से धन्यवाद ज्ञापित किया।
