सदाशयता के टकसाल में गढ़ा हुआ समर्पण का सिक्का है मां का प्यार: अविनाश देव
संत मरियम विद्यालय में मनाया गया मातृ दिवस, कृतज्ञ दिखे बच्चें
मेदिनीनगर: संत मरियम विद्यालय में मातृ दिवस के पूर्व संध्या में मातृ दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए जहाँ कविता के कुछ पंक्तियों के माध्यम से माँ के ममता को व्यक्त करने का प्रयास किया। माताओं को सम्मान देने के लिए विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिनमें उन्हें उपहार और प्रशंसा पत्र दिए गए। उक्त मौके पर विद्यालय के चेयरमैन श्री अविनाश देव ने मातृ दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मां की ममता का कैनवास बहुत व्यापक है, इसमें जितना रंग भरना चाहे उतना ही कम पड़ जाएगा, आगे इन्होंने कहा कि विज्ञान कहता है कि कोई भी व्यक्ति स्वयं से ज्यादा उसके बारे में और कोई नहीं जान सकता, लेकिन सच्चाई यह है कि मां अपने बेटे को 9 माह पहले से ही जानती है। सदाशयता के टकसाल में गढ़ा हुआ समर्पण का सिक्का है मां का प्यार। विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, इसका उद्देश्य सिर्फ भौतिक उन्नति के लिए ही नहीं बल्कि नैतिक मूल्यों के साथ-साथ समाज के प्रति सहानुभूति समर्पण एवं माता-पिता के प्रति श्रेष्ठतम सम्मान ही शिक्षा का मुख्य ध्येय होना चाहिए। मौके पर विद्यालय प्राचार्य कुमार आदर्श, समन्वयक अमरेंद्र कुमार ,निकिता गुप्ता समेत समस्त शिक्षक व हजारों बच्चे मौजूद रहे।
