पांकी के नूरू में पूर्व मुखिया अवधेश गुप्ता की मनाई गई पुण्यतिथी
पांकी के नूरू में पूर्व मुखिया अवधेश गुप्ता की मनाई गई पुण्यतिथी
पांकी प्रखंड के नूरू पंचायत के पूर्व मुखिया अवधेश गुप्ता की चौथी पुण्यतिथि नूरु स्थित आवास पर गुरुवार को मनाई गई, इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख पंचम प्रसाद,मुखिया संघ अध्यक्ष राजेंद्र पांडे, मुखिया प्रेम प्रसाद समेत दर्जनों जनप्रतिनिधि एवं प्रखंड के सैकड़ो लोग शामिल हुए, श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगों के संबोधन में प्रखंड प्रमुख ने कहा कि पूर्व मुखिया कुशल नेतृत्वकर्ता, ईमानदार एवं जनता की सेवा में दिन-रात लगे रहते थे जिसका परिणाम है कि आज भी जनता को उनकी कमी खलती है, वहीं मौके पर मौजूद मुखिया प्रमिला देवी ने कहा कि उनके पति सह पूर्व मुखिया जनता की सेवा में सदैव तत्पर रहते थे, जिसका परिणाम है कि जनता ने उन्हें पुनः मुखिया के रूप में चुना, मुखिया बनने के बाद वे लगातार क्षेत्र की जनता के लिए समर्पित हैं पंचायत क्षेत्र की जनता की सेवा उनका मुख्य लक्ष्य है। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मौके पर मुखिया मुकेश सिंह ,गुड्डू सिंह, मुखिया पति अरविंद सिंह, निरंजन यादव ,यशवंत वर्मा ,समेत सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे।

