शराबी चालकों पर शिकंजा कसने के लिए पलामू पुलिस को मिले 20 ब्रेथ एनालाइज़र
शराबी चालकों पर शिकंजा कसने के लिए पलामू पुलिस को मिले 20 ब्रेथ एनालाइज़र
आज दिनांक 30 अप्रैल 2025 को फेयरमाइन्स कार्बन्स प्राइवेट लिमिटेड, पड़वा द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत पलामू पुलिस को कुल 20 ब्रेथ एनालाइज़र सौंपे गए। इन उपकरणों की मदद से अब पुलिस शराब पीकर वाहन चलाने वालों की त्वरित और सटीक जांच कर सकेगी, जिससे सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगा और ट्रैफिक नियमों का बेहतर तरीके से पालन सुनिश्चित होगा। यह सराहनीय कदम उन चालकों पर लगाम कसने में सहायक सिद्ध होगा, जो नशे की हालत में सड़कों पर लोगों की जान जोखिम में डालते हैं। ये सभी ब्रेथ एनालाइज़र पलामू जिले के थानों में तैनात पुलिस अधिकारियों और प्रमुख चौक-चौराहों पर ट्रैफिक ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को दिए जाएंगे, ताकि जिला स्तर पर यातायात व्यवस्था और अधिक सुरक्षित और प्रभावी बन सके।
