गुरु अंगद देव जी का प्रकाश पर्व गिरिडीह में श्रद्धा और भक्ति से मनाया गया

सिखों के दूसरे गुरु श्री गुरु अंगद देव जी महाराज का प्रकाश पर वी गिरिडीह में भी पूरे हरसोला वी और धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर स्टेशन रोड स्थित मुख्य गुरुद्वारा में शाम से शब्द कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें गुरुद्वारे के स्थानीय रागी जत्थे
द्वारा श्री गुरु अंगद देव जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया तथा शब्द कीर्तन प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में सिख समुदाय के लोगों ने गुरुद्वारा पहुंचकर माथा टेका । वंही देर शाम तक चले इस कीर्तन दरबार के उपरांत लंगर का भी आयोजन किया गया था ,जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर श्री गुरु सिंह सभा गिरिडीह के सचिव नरेंद्र सिंह शममी ने बताया कि प्रकाश पर्व को लेकर पिछले कई दिनों से गिरिडीह महिला सिख इकाई द्वारा लगातार शाम को पाठ का आयोजन किया गया ।उन्होंने इस मौके पर तमाम लोगों को गुरु महाराज के जन्म दिवस की बधाइयां दी ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री गुरु सिंह सभा गिरिडीह के प्रधान डॉक्टर गुणवंत सिंह मोंगिया, डॉ अमरजीत सिंह सलूजा, सरदार देवेंद्र सिंह, सरदार चरणजीत सिंह सलूजा ,सरदार कुंवरजीत सिंह, सरदार परमजीत सिंह दुआ ,सरदार भूपेंद्र सिंह दुआ ,कुशल सलूजा सहित कई जन्मन्यु का सराहनीय सहयोग रहा।