पांकी प्रखंड प्रमुख पंचम प्रसाद ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरैया का किया निरीक्षण
पांकी प्रखंड प्रमुख पंचम प्रसाद ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरैया का किया निरीक्षण
पांकी में विद्यालय के विकास हेतु परिसर में लगे सैकड़ो पेड़ कटकर बीके,2 वर्ष से ज्यादा अवधि बीतने के बावजूद नहीं हुआ खर्च
पांकी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरैया परिसर से वर्ष 2022 में सैकड़ो पेड़ विद्यालय के विकास में खर्च करने को लेकर काट कर बेचने एवं उससे प्राप्त राशि को लगभग 2 वर्ष से ज्यादा अवधि बीत जाने के बावजूद नहीं खर्च करने का मामला प्रकाश में आने के बाद प्रखंड प्रमुख पंचम प्रसाद शुक्रवार की दोपहर मामले की जांच करने सरैया विद्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों से इस संबंध में पूछताछ की तो अन्य शिक्षकों ने बताया कि पेड़ 2022 में काटकर बेचे गए, एवं पैसे के संबंध में अन्य स्पष्ट जानकारी उन्हें नहीं है प्रबंधन समिति के रजिस्टर एवं अन्य रजिस्टर के विषय में पूछताछ करने पर यह भी पता चला कि सारे रजिस्टर प्रभारी प्रधानाध्यापक कयूम अंसारी अपने ही पास रखते हैं विद्यालय में कोई रजिस्टर नहीं है प्रभारी आज विद्यालय नहीं आए हैं।
आपको बता दें कि सरैया मध्य विद्यालय परिसर में वर्ष 2022 के कुछ महीने तक वर्षों पुराने सैकड़ो पेड़ लगे हुए थे जिसे विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के द्वारा सर्वसम्मति से पेड़ को काटकर विद्यालय विकास हेतु खर्च करने का प्रस्ताव पारित करते हुए कटवाया गया एवं बेच भी दिया गया, लेकिन 2 वर्ष से ज्यादा अवधि बीत जाने के बावजूद आज तक उस राशि को खर्च नहीं किया जा सका है, वहीं पैसे भी विद्यालय प्रबंधन समिति के खाते में न रखकर निजी तौर पर रखा गया है, विकास के नाम पर विद्यालय परिसर में सिर्फ ईंट पड़ा हुआ है एवं गड्ढे खोदे गए हैं, विद्यालय के प्रभारी दो विद्यालयों के प्रभार में हैं।
इस संबंध में पांकी प्रखंड प्रसार शिक्षा पदाधिकारी परमेश्वर साहू से दूरभाष के माध्यम से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।
इस संबंध में प्रखंड प्रमुख पंचम प्रसाद ने बताया कि विद्यालय परिसर से सैकड़ो पेड़ काट कर बेचे जाने का मामला संज्ञान में आया है पेड़ किसकी अनुमति से काटे गए एवं इससे प्राप्त राशि किसके खाते में जमा हुई और कितनी खर्च हुई, यह जांच का विषय है।
लगभग 2 वर्ष पूर्व ही विकास कार्य को लेकर पेड़ काट कर बेचा गया है लेकिन अभी तक खर्च नहीं किया जाना बेहद चिंताजनक है, उन्होंने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी से तत्काल मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।


