पांकी पूर्वी पंचायत में आवास एवं पेंशन का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी करने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप
पांकी पूर्वी पंचायत में आवास एवं पेंशन का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी करने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप
ठगी के शिकार हुए दर्जनों ग्रामीणों ने पांकी प्रखंड कार्यालय पहुंचकर लगाई मदद की गुहार
प्रखंड के पांकी पूर्वी पंचायत में आवास एवं पेंशन योजना का लाभ दिलाने को लेकर लाखों रुपए की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में दर्जनों महिला पुरुष प्रखंड सह अंचल कार्यालय पांकी पहुंचकर बीडीओ, प्रखंड प्रमुख एवं झामुमो प्रखंड अध्यक्ष समेत अन्य अधिकारियों से लिखित आवेदन देकर करवाई की मांग की है. लिखित आवेदन में पांकी पूर्वी पंचायत के बनखेता, कुंडेलवा गांव के दर्जनों लोगों का नाम शामिल है, आवेदन के माध्यम से ग्रामीणों ने बताया कि पांकी पूर्वी के पूर्व मुखीया के कार्यकाल के दौरान लगभग 4 वर्ष पहले आवास योजना एवं पेंशन योजना का लाभ दिलाने के नाम पर पंचायत के जय किशोर प्रसाद के द्वारा प्रति व्यक्ति 5000 से लेकर 10000 रुपए तक की अवैध उगाही की गई थी,ग्रामीणों ने बकरी गाय भैंस बेचकर एवं सामान गिरवी रखकर पैसे उन्हें दिए थे लेकिन आज तक उन्हें झूठा आश्वासन मिलता रहा और पैसे की मांग करने पर गाली गलौज एवं मारपीट की भी धमकी दी जा रही है जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीण मामले की जानकारी देने के साथ न्याय की गुहार लगाने प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचे जहां ग्रामीणों ने मौके पर मौजूद प्रखंड प्रमुख पंचम प्रसाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना सिंह एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।
इस दौरान मौके पर ग्रामीण रफीक अंसारी शमसुद्दीन मियां नगीना बीवी शहजादी बीवी कमला देवी हीरा देवी शीला देवी तरुण देवी हैवंती देवी आरती कुंवर हीरा देवी नूरेजा बीवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
इस संबंध में प्रखंड प्रमुख पंचम प्रसाद ने बताया कि मामले की जानकारी उन्हें मिली है शीघ्र ही उगाही की राशि ग्रामीणों को दिलवाने का कार्य किया जाएगा एवं योग्य लाभुकों को योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में अवैध उगाही करने वाले दलाल बिचौलियों की अब खैर नहीं अवैध उगाही करने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी ताकि इस तरह की घटना भविष्य में ना हो।
वहीं इस संबंध में झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना सिंह ने कहा कि मामले की जानकारी उन्हें मिली है प्रखंड विकास पदाधिकारी को जानकारी देकर वे तत्काल कार्रवाई की मांग करेंगे, एवं तत्काल कार्रवाई नहीं होने पर झारखंड सरकार को पत्र प्रेषित किया जाएगा।
