होली के रंग में शराबोर हुआ संत मरियम परिवार, शिक्षकों ने खूब उड़ाई गुलाल
होली के रंग में शराबोर हुआ संत मरियम परिवार, शिक्षकों ने खूब उड़ाई गुलाल
होली के संदेशों को आत्मसात कर चेयरमैन ने समाज हित में काम करने के लिए किया प्रेरित
मेदिनीनगर: नावाटोली स्थित संत मरियम आवासीय विद्यालय परिसर में बड़े ही हर्ष के साथ होलीकोत्सव का आयोजन किया गया। विद्यालय के चेयरमैन श्री अविनाश देव, प्रधानाचार्य श्री कुमार आदर्श, छात्रावास अधीक्षक उत्कर्ष देव, उपप्राचार्य एस.वी शाहा, शैक्षिक प्रबंधक स्वाधीन पाल, समन्वयक व अन्य शिक्षकों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संत मरियम के सैकड़ो शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दिया। इस मौके पर अध्यनरत छात्रों ने नृत्य व होली गीत गाकर शिक्षकों से आशीर्वाद लिया, वहीं पलामू के सुप्रसिद्ध गीतकार पंकज निराला के होली गीत व श्याम किशोर पांडे के कीबोर्ड की धुन पर शिक्षकों ने अबीर गुलाल उड़ाकर खूब झूमा। इस दौरान आवासीय परिसर सिर्फ अबीर-गुलाल के रंगों में नहीं रंगा हुआ था बल्कि स्नेह समर्पण व सौहार्द का भी रंग देखने को मिल रहा था। मौके पर चेयरमैन श्री देव ने समस्त शिक्षकों व कर्मचारियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अलग-अलग धर्म- पंथ से ताल्लुक रखने के बावजूद भी शिक्षकों को एक रंग में रंगे हुए देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि अशिक्षा ने हीं हमारे देश को विभिन्न जाती, धर्म व पंथों में विभाजित कर दिया है। यद्यपि जो शिक्षित है वह भली भांति जानते हैं कि हम सब एक का ही संतान हैं और हम सबकी चेतना व प्रेम का रंग भी एक है, उदाहरणार्थ संत मरियम का परिसर साक्षी है। आगे उन्होंने कहा कि होली आपसी प्रेम भाईचारा व सौहार्द का त्यौहार है, इसलिए आपसी द्वेष मतभेद व द्वंद्ता को मिटाकर प्रेम को पल्लवित एवं होली के संदेशों को आत्मसात कर समाज हित में काम करने के लिए प्रेरित किया। वहीं विभिन्न राज्यों से आए मेंटर्स एडुसर्व शैक्षिक संस्थान के रीजनल मैनेजर राहुल राजा एवं समस्त शिक्षकों ने पलामू के स्नेह को खूब सराहा। उक्त मौके पर प्रवीण दुबे, समन्वयक अमरेंद्र कुमार, रिजवाना प्रवीण, निकिता गुप्ता समेत समस्त शिक्षक मौजूद थे।
