पलामू में अवैध माइनिंग का पर्दाफाश, जनता मजदूर संघ ने उठाई आवाज
आज जनता मजदूर संघ पलामू प्रमंडलीय संयोजक राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में संघ के प्रतिनिधि मंडल पलामू जिले के आशेहार स्थित सौरभ स्टोन माइंस का निरीक्षण किया इस दौरान पाया गया कि जिले में जिला प्रशासन के द्वारा आए दिन यह बात कहते हुए थका नहीं जाता है कि पलामू जिले में अवैध माइनिंग पर रोक लगाया गया है परंतु ऐसा नहीं है उपरोक्त माइंस को देखने के बाद यह प्रतीत होता है कि पलामू जिले में निरंतर अवैध माइनिंग फल फूल रहा है प्रशासन के देखरेख में जिसका एक प्रमाण आशेहार सौरव स्टोन माइंस है। जहां माइनिंग एक्ट, सेफ्टी एक्ट, प्रदूषण एक्ट, एवं फॉरेस्ट एक्ट का घोर उल्लंघन है जो पलामू जिले को धरती के गर्भ में छुपे खनिज संपदा का अवैध दोहन किया जा रहा है जो खतरे से खाली नहीं है मालूम हो कि उपरोक्त माइंस में सुरक्षा के दृष्टिकोण से कोई भी मापदंड पूरा नहीं किया जा रहा है। क्षमता से ज्यादा माइनिंग हो रहा है और जिला प्रशासन माइंस मैनेजमेंट निजी स्वास्थ्य सिद्ध एवं पैसे रसूल के खेल में चरम सीमा पार कर चुके हैं जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इसे लेकर संघ के द्वारा इस तरह की सभी अवैध माइनिंग करने वाले एवं संलिप्त कलाधिकारियों के विरुद्ध हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा एवं पीआइएल दर्ज कराया जाएगा। प्रभावित क्षेत्र के किसान मजदूर अवैध माइनिंग से काफी त्रस्त है। प्रतिनिधि मंडल में प्रधान महासचिव विवेक कुमार सिंह, रामचंद्र राम, सहदेव सिंह, विजय पांडेय सहित अन्य शामिल थे।
