पहला सेमीफाइनल मैच में बंदला टीम ने कला पहाड़ को 163 रनों से हराकर फाइनल में किया प्रवेश
पहला सेमीफाइनल मैच में बंदला टीम ने कला पहाड़ को 163 रनों से हराकर फाइनल में किया प्रवेश
बल्लेबाजी से 66 रन व गेंदबाजी में 5 विकेट लेने वाले अमानत अंसारी को मिला मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार
बंदला टीम ने 16 ओवर के खेल में आठ विकेट पर रिकॉर्ड 268 रनों का बनाया विशाल स्कोर
हुसैनाबाद प्रखंड क्षेत्र के सुदूरवर्ती महुडंड पंचायत अंतर्गत लोहबंधा गांव में गोल्डेन क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित सीजन 03 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मैच में बंदला क्रिकेट टीम ने कला पहाड़ को 163 रनों से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया।
पहले सेमीफाइनल मैच में कला पहाड़ टीम के कप्तान अरविंद यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।
वहीं टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बंदला टीम के बल्लेबाजों ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में आठ विकेट पर 268 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
बंदला टीम के बल्लेबाजों में विकास कुमार ने चार चौके और चार छक्के की मदद से 47 रन,निरज कुमार ने तीन चौके और एक छक्के से 25 रन, पंकज कुमार ने तीन चौके और तीन छक्के से 32 रन, अमानत अंसारी ने पांच चौके और सात छक्के की मदद से 66 रन, सत्यम कुमार ने तीन चौके और छः छक्के की मदद से 57 रनों के धमाकेदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के बदौलत एक पहाड़ सा 269 रनों का लक्ष्य कला पहाड़ टीम के सामने रखने में सफल रही।
जवाबी पारी खेलने उतरी कला पहाड़ के टीम के बल्लेबाजों में पप्पू कुमार 24 रन, लवकुश कुमार 26 रन के छोड़ बाकी किसी बल्लेबाजों ने अपने रनों में दहाई अंक पार नही कर सकी। खेल के महज़ 9 ओवर में ही कला पहाड़ टीम के सभी बल्लेबाजों ने 105 रन पर ही ढेर हो गई।
बंदला क्रिकेट टीम के अमानत अंसारी को मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया।
अमानत अंसारी ने अपने धमाकेदार बल्लेबाजी में 66 रन और वही घातक गेंदबाजी का खेल प्रदर्शन दिखाते हुए अपने तीन ओवर के गेंदबाजी में 5 विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाने में सराहनीय योगदान दिया।
पहले सेमीफाइनल मैच के सफ़ल संचालन में अंपायर मंजूर अंसारी, ललन यादव व स्कोरर राजु कुमार रवि, मसउद आलम, उपेंद्र यादव वहीं कॉमेंटेटर अकबर अंसारी व लालू कुमार यादव व्यवस्थापक हफीज अंसारी, सत्येंद्र यादव,मोजाहिद अंसारी, रजा अंसारी, समशाद आलम वोलेंटियर्स बलबीर ठाकुर अन्य सहित हजारों खेल प्रेमी मौजूद थे।

