जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का होगा आयोजन
जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का होगा आयोजन
कोडरमा। महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखण्ड, राँची के प्राप्त मार्गदर्शन पर कोडरमा जिला के नागरिकों के शिकायतों का त्वरित एवं प्रभावी निराकरण किये जाने के उद्देश्य से पुलिस एवं नागरिकों के बीच बेहतर समन्वय हेतु दिनांक-22.01.2025 को प्रातः 11:00 बजे जिला के थानों में पर जन शिकायत समाधान कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा। जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का पंचायत भवन, पूर्वी जयनगर, बिरसा सांस्कृतिक भवन, कोडरमा और सतगांवा थाना में आयोजन किया जाएगा। आमजनों से अपील है कि उक्त जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों और अपनी समस्याओं का समाधान करायें।
