पलामू में जय बापू जय भीम जय संविधान अभियान भाजपा पर संविधान हमले का विरोध

आज दिनांक 16 जनवरी 2025 को पलामू जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा 12वां दिन जय बापू जय भीम जय संविधान अभियान कार्यक्रम पांडू एवं विश्रामपुर प्रखंड में किया गया कार्यक्रम का नेतृत्व पलामू जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक ने किया पांडू कार्यक्रम के अध्यक्षता पांडू प्रखंड अध्यक्ष सच्चिदानंद शुक्ला ने किया एवं विश्रामपुर कार्यक्रम के अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र शुक्ला ने किया
कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष संतोष चौबे ने किया
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विश्रामपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सुधीर चंद्रवंशी एवं जिला के संयोजक सुरेंद्र तिवारी उपस्थित हुए
सभा में लोगों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक ने कहा कि आज देश के हालात की जिम्मेदार भाजपा और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं वह देश को जिस दिशा की ओर ले जाना चाहते हैं वह दिशा संविधान से हटकर है भाजपा के द्वारा लगातार संविधान पर हमला किया जा रहा है और हम सभी को हक और अधिकार जो संविधान के द्वारा प्राप्त हुआ है वह इस संविधान में जो हक और अधिकार देने का कार्य डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रयास से हुआ है इनके प्रयास को खत्म करने के लिए देश के गृह मंत्री अमित शाह डॉक्टर अंबेडकर का अपमान करने से नहीं चुके हैं पूरे देश नहीं विदेश में भी भारत के गृह मंत्री का किरकिरी होने के बाद भी इसके बचाव में खुद प्रधानमंत्री लगे हुए हैं आज इस अभियान मार्च के द्वारा देश से गृह मंत्री को संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर का अपमान उन्होंने भारी संसद में किया है इस अपमान का बदला पूरे देशवासी जरूर लेंगे आज देश में हर वर्ग परेशान है संविधान ने यह देश को गुलदस्ते की तरह सजाया है लेकिन भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस उसे गुलदस्ते को बर्बाद करने में लगे हैं यह देश मोहब्बत से चल सकता है नफरत से नहीं लेकिन भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस देश में नफरत की राजनीति कर रही है लेकिन देश मोहब्बत से चल सकती है बहुत जल्दी देश की नफरत की सरकार जाने वाली है और मोहब्बत की सरकार आने वाली है
मौके पर प्रमुख रूप से
पूर्व प्रत्याशी सुधीर कुमार चंद्रवंशी जिला संयोजक सुरेंद्र तिवारी कार्यक्रम संयोजक संतोष चौबे कार्यक्रम प्रभारी मिट्ठू खान कार्यक्रम प्रभारी अजय साहूआलोक चौबे शैलेंद्र चौबेडब्लू शुक्ला सोनू शुक्ला बुधन राम बाबूलाल शुक्ला अवनीश चौबे विवेक शुक्ला बबन कुमार बैठा मालू राम श्याम राम मृत्युंजय चौबे आनंद चौबे आलोक चौबे डॉ इलियास अहमद सुरेंद्र दुबे मोनू वर्मा सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे