बालू की कमी से झारखंड में निर्माण प्रभावित, झामुमो सरकार पर भाजपा का कड़ा हमला

भाजपा जिला मिडिया प्रभारी रितेश चौबे ने झामुमो सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि झामुमो सरकार में जनता को घर बनाने के लिए बालु नहीं मिल पा रहा है। यह गढ़वा जिले सहित पूरे झारखंड का अपमान है प्रधानमंत्री आवास अबुआ आवास भी इससे काफी प्रभावित हैं जनता परेशान हो चुका है बालु जैसे चीजों पर प्रतिबंध लगा कर हेमंत सरकार जनभावनाओं का अपमान कर रही है। उन्होंने कहा कि आम जनता को घर बनाने के लिए बालु नहीं मिल पा रहा है वही पुल पुलीया सरकारी भवन का निर्माण कार्य कैसे किया जा रहा है। इससे यह साबित होता है कि जब बालु पर हेमंत सरकार रोक लगाकर रखी है तो फिर जो भी निर्माण कार्य चल रहा है जिसमें सरकार के बिना अनुमति ठीकेदार के द्वारा अवैध बालू लगाया जा रहा है। वरना सही तरीके से बालु नहीं मिलने पर गलत निर्माण कार्य हो रहा है। इसके लिए जिम्मेवार कौन है? अगर बालु के अभाव में सही निर्माण कार्य नहीं हो रहा है तो इससे जनता के पैसों का दोहन हो रहा है। जब पुरे झारखंड में बालु उठाव पर रोक लगा हुआ है फिर जो भी पुल पुलीया भवन निर्माण हो रहा है उसमें बिना अनुमति बालु कहां से लग रहा है। और अगर पुल पुलीया सरकारी भवन बनाने के लिए झामुमो सरकार बालु उपलब्ध करा रही है तो आम जनता के साथ दोहरी नीति क्यों किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि स्पष्ट है कि झामुमो सरकार जनता का शोषण कर रही है 2013 से पहले झारखंड में बालु बिल्कुल फ्री मिलता था लेकिन सत्ता में जब से झामुमो सरकार आई हैं गरीब जनता अपने ही गांव शहर में बालु के लिए त्राहिमाम कर रही है गरीब का घर बालु के अभाव में नहीं बन पा रहा है। गरीब झोपड़ी में किसी तरह से रहने को मजबुर है। उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार गरीबों के घर बनाने के लिए बालु पर से तत्काल प्रभाव से रोक हटाए। एवं घर निर्माण के लिए मुफ्त बालु जनता को उपलब्ध कराए। बालु समस्या को लेकर राज्यपाल एवं झारखंड सरकार को त्राहिमाम पत्र भेजा जाएगा।
मौके पर मुख्य रूप से भाजपा नेता नवीन जायसवाल ब्रजेश धर दुबे संजय तिवारी संजय जायसवाल बंधु राम अशोक विश्वकर्मा सहित अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद थे।