नव निर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पंजरी खुर्द में हुई ग्रामीणों की बैठक, 27 अप्रैल को कलश यात्रा का निर्णय
नव निर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पंजरी खुर्द में हुई ग्रामीणों की बैठक, 27 अप्रैल को कलश यात्रा का निर्णय
पंजरी खुर्द में नव निर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर यज्ञ आयोजन के लिए मंदिर परिसर में बैठक आयोजित की गई। बैठक में आस-पास 20 गांव के लोग शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता भृगुनाथ सिंह व संचालन रौशन पाठक ने किया। बैठक में लालगढ़ पंचायत, पंजरी कला व तोलरा के मुखिया शामिल हुए।
बैठक में श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ आयोजन का निर्णय लिया गया। जिसे लेकर स्वागत, भंडारा, अनुशासन व मंडप निर्माण कमेटी गठित करने के साथ ही ट्रस्ट बनाने पर चर्चा की गई। यह निर्णय हुआ कि 27 अप्रैल को कलश यात्रा के साथ 5 दिवसीय यज्ञ शुरू होगा। 30 अप्रैल अक्षय तृतीया को मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होगी। 2 मई को यज्ञ की पूर्णाहुति होगा। मौके पर अध्यक्ष भृगुनाथ सिंह ने कहा कि जीवन के लिए यज्ञ जरूरी है। यज्ञ आहुति ही पृथ्वी की रक्षा का संस्कार हैं। हमें उस संस्कार में अपनी भागीदारी निभानी है। मुखिया धर्मेंद्र चौधरी ने कहा कि पंचायत में यज्ञ का आयोजन हमारा सौभाग्य है। इतने बड़े आयोजन में सामूहिक प्रयास और सहयोग की जरूरत है। आज से ही हम इसे लेकर सक्रिय हो जाएं। इस बात के संकल्प के साथ ही यहां से चले कि यज्ञ का अनुष्ठान पूरा हो।
बैठक में आरएसएस के जिला कार्यवाह अमितेश्वर दयाल, खंड कार्यवाह राघवेंद्र कुमार, बिनोद पाठक, शिव कुमार चौधरी, प्रवीण मिश्र, सोनू सिंह, रोहित तिवारी, रामयश पाठक, चंद्रशेखर पाठक, अमरेश तिवारी, बसंत पाठक, दिनेश पाठक, सुदेश्वर पाठक, बिरेंद तिवारी, सच्चिदानंद तिवारी, वृदावन पाठक, रक्षेया पाठक, देवेंद्र चौधरी, डबल सिंह, कंचन पाठक, रोहित सिंह, योगेंद्र मिश्र, उज्जवल पटेल, कन्हैया, रविन्द्र तिवारी आदि शामिल थे।
