एनएच 75 पर मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य रोका, प्रशासन हुआ सक्रिय
एन एच 75 पर खजूरी अरंगी मोड़ से होते हुए पचपेड़ी तक हो रहे सड़क निर्माण कार्य को,मुआवजा राशि की भुगतान को लेकर लोगों ने शुक्रवार को रोक दिया। विरोध कर रहे लोगों ने मुआवजा राशि का भुगतान होने तक निर्माण कार्य को रोकने के लिए कार्य करा रहे है कंस्ट्रक्शन कंपनी पर दबाव बनाया। ग्रामीणों का विरोध तथा निर्माण कार्य रोके जाने की जानकारी मिलने के बाद पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता मजहर हुसैन भी वहां पहुंच गए तथा विरोध कर रहे लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया ताकि सड़क निर्माण कार्य बाधित न हो लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे। लोगों का विरोध को देखते हुए अंचल अमीन को भी बुलाया गया अमीन द्वारा मापी करने के बाद गैरमजरूआ भूमि तथा स्थल की अद्यतन स्थिति संबंधी दस्तावेज अंचलाधिकारी को सौंप दिया गया। सड़क निर्माण कर रही कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर राजू कुमार ने बताया कि मुआवजे की राशि को लेकर भू अर्जन विभाग में प्रक्रिया जारी है इसी बीच निर्माण कार्य भी शुरू किया जा रहा था ताकि समय पर निर्माण कार्य पूरा हो सके। निर्माण कार्य का विरोध कर रहे लोगों में सुनील चंद्रवंशी सुनील यादव अशोक प्रसाद यादव शिवनारायण यादव राजन कुमार यादव मदन यादव उमेश यादव शामिल है,जिनका कहना है कि जब तक मुआवजा की राशि नहीं मिल जाती निर्माण कार्य नहीं होना चाहिए। ग्रामीणों की विरोध की जानकारी मिलने के बाद प्रतिनियुक्त किए गए दंडाधिकारी विवेक पांडे तथा नीरज मिश्रा भी पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे थे जिन्होंने लोगों को काम नहीं रोकने की चेतावनी दी बावजूद इसके लोग नहीं माने। जानकारी के अनुसार विकताम गांव के लोगों ने भी उपायुक्त को आवेदन देकर सड़क निर्माण में अधिग्रहीत जमीन की मुआवजा राशि भुगतान करने का मांग किया है।
