मेराल में एनएच 75 पर स्कूल गाड़ी की बाइक से टक्कर, पिता-पुत्र घायल
मेराल एन एच 75 पिलर नंबर 31 के पास स्कूल गाडी ने एक बाइक में मारी टक्कर पिता पुत्र हुए घायल । जानकारी के अनुसार जेवियल इंटरनेशनल स्कूल कांडी से शिक्षक और छात्र-छात्राएं को लेकर नगर की ओर से आ रही थी। जो बेतला पार्क घूमने जा रही थी। इसी बीच मेराल 31 नंबर पिलर के पास टक्कर हो गई जिससे गंभीर रूप से बाप बेटे दोनों घायल हो गए। घायलों को इलाज निजी अस्पताल में किया जा रहा है। स्कूल गाड़ी नया होने के कारण कोई नंबर प्लेट नहीं था। उस गाड़ी में स्कूल के बैनर पीछे लगा हुआ था। जिसमें जेवियल इंटरनेशनल स्कूल लिखा था। घायल राजेंद्र राम ने कहा कि स्कूल गाड़ी का गति तेज था और ड्राइवर मोबाइल चला रहा था। ब्रेक लगाने का प्रयास किया था। लेकिन टायर फिसल गया और समय पर ब्रेक नहीं लगा जिसके कारण वह सीधे मेरा बाइक में टक्कर मार दिया जिससे घायल हो गए। मेराल बस स्टैंड में फ्लाईओवर निर्माण कार्य करा रहे कंपनी एमजीसीपीएल द्वारा कार्य के दौरान सड़क पर अधिक पानी डालने की वजह से प्रतिदिन कोई न कोई मोटरसाइकिल दुर्घटना होता है। नहीं इसकी शुद्ध प्रशासनिक पदाधिकारी ले रहे हैं। ना ही कंपनी द्वारा कोई ठोस पहल किया जा रहा है।
