डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र निर्गत करने की सुविधा डाकघर में उपलब्ध।
डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र निर्गत करने की सुविधा डाकघर में उपलब्ध।
पेंशनर्स को जीवन प्रमाण पत्र में हो रही असुविधा को देखते हुए डाक विभाग अपने प्रदत्त सेवाओं में विस्तार करते हुए अब आधार कार्ड के माध्यम से बायोमेट्रिक एवं चेहरा प्रमाणीकरण द्वारा पेंशनर का डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र निर्गत करने की सुविधा डाकघर के माध्यम से उपलब्ध होगी। यह जानकारी डाकघर अधीक्षक संजय कुमार संगम ने दी।श्री संगम ने बताया कि राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जिले के प्रधान डाकघर से उपलब्ध होगा। इन सेवाओं का लाभ आम लोगों को आसानी से मिले, इसका भी प्रयास किया जा रहा है, इसके लिए डाक विभाग की इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक बैंकिंग सेवा आदमी के लिए सरल एवं सहज सेवा के रूप में इसकी पहचान है। आधार के माध्यम से किसी भी बैंक से राशि निकालना इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक एक सरल एवं सहज सेवा माध्यम है।
श्री संगम ने कहा कि डाकघर में इस सेवा से पेंशनर को काफी सुविधा मिलेगी। इस सेवा का लाभ ग्रामीण क्षेत्र के पेंशनधारी अपने नजदीक के शाखा डाकघर में ले सकेंगे। पेंशनर को इसके लिए मात्र ₹70 शुल्क डाकघर में अदा करने होंगे।

