मेराल बस स्टैंड डंडई रोड में बामसेफ बीएसपी के संस्थापक कांशीराम जी का 18वां पुण्यतिथि मनाया गया

मेराल बस स्टैंड डंडई रोड में बामसेफ बीएसपी के संस्थापक कांशीराम जी का 18वां पुण्यतिथि मनाया गया । श्रद्धांजलि सभा सह विचार गोष्ठी में पूर्व मंत्री गिरनाथ सिंह ने मान्यवर कांशीराम के छायाचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री गिरनाथ सिंह ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर के संदेश को मान्यवर कांशीराम ने आगे बढ़ाते हुए गरीबों की जिंदगी में रोशनी लाने का काम किया है| उनके बताए हुए आदर्शों पर चलकर समाज को नई दिशा दिया जा सकता है।लेकिन आज दुर्भाग्यवस उनके विचारों को कुछ गलत लोगों के कारण आम गरीब लोग भटक रहे हैं उन्होंने कहा कि लोग विचलित ना हो एक बार उन्हें समर्थन दे जिससे वह गरीबों हक अधिकार की लड़ाई को आगे तक पहुंच सके। उन्होंने कहा कि आपकी मतरूपि सहभागिता जरूरी है उन्होंने कहा कि जो पदाधिकारी गरीबों की भलाई करने के लिए भेजे जाते हैं उनसे बहुत बड़ी चढ़ावा लेकर जनप्रतिनिधि भेजते हैं जिससे पुनः उन्हीं से उनकी लाभकारी योजनाओं में कमीशन खोरी कर पदाधिकारी लूटकर मालामाल बन रहे हैं लेकिन जनप्रतिनिधियों का मुंह बंद रहता है वह इसलिए की वे चढ़ावा लेकर बोल नहीं पाते| कार्यक्रम में इनके अलावा भोला राम दुखन चौधरी रामाधार राम रामप्रवेश राम आदि ने भी संबोधित किया| इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मोतीराम ने किया| इस मौके पर राजेंद्र राम बिन्हाई राम, संजय राम संजय दास फेकू राम गुलाम अहमद महेंद्र राम विजय कुमार मुंद्रिका ठाकुर सहित काफी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे ।