भ्रष्ट पदाधिकारी पर नकल करने के लिए सीपीआई को मजबूत करें जनता –रूचिर तिवारी

भ्रष्ट पदाधिकारी पर नकल करने के लिए सीपीआई को मजबूत करें जनता –रूचिर तिवारी
आज भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रुचिर कुमार तिवारी ने आज खरोहटोला,नीमिया,सेमरा,नेउरा,
कुदागा में बदलाव यात्रा का 14 वां दिन आम जनता की जनसमस्याओं से अवगत हुआ जहां पर यह पाया कि भाजपा के डाल्टनगंज से विधायक ने अपनी क्षेत्र की जनता से काम के प्रति कभी मिलना भी मुनासिब नहीं समझना क्षेत्र की जन समस्याओं को हल करने के लिए उनका रवैया हमेशा उदासीन रहा वही चैनपुर प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार का लूट मचा हुआ है बिना घूस के कोई काम नहीं हो रहा है गरीबों को ऑनलाइन के नाम पर सरकारी पदाधिकारी लूट रहे हैं और जनप्रतिनिधि खामोश होकर देख रहे हैं जिसके जिम्मेदार भाजपा कांग्रेस झामुमो जैसी राजनीतिक दल है वहीं अबुआ एवं प्रधानमंत्री आवास में गरीब खपरैल घरों वालों को मकान नहीं मिल रहा है। जनता फटेहाल है वहीं भाजपा के विधायक कांग्रेस झामुमो के नेता पूर्व के जनप्रतिनिधि मालामाल हो रहे हैं ऐसी स्थिति में आम जनता के पास विकल्प के तौर पर सीपीआई मजबूती के साथ उभर रही है इस बार जनता बदलाव करें और भाकपा को मजबूत करें। मौके पर किसान नेता रामराज तिवारी ने कहा कि भाकपा जिला सचिव रुचिर तिवारी भ्रष्ट पदाधिकारी एवं भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए हमेशा मुखर होकर आवाज उठाते रहे हैं जनता इनको चुनकर विधानसभा में भेजने का काम करें तभी डाल्टनगंज विधानसभा क्षेत्र भ्रष्टाचार मुक्त होगा। बदलाव यात्रा में अभय कुमार भूइंया, सुशील शुक्ला, रवि शुक्ला, रमेश यादव, बाबूलाल उपाध्याय, राकेश भूइंया, उमेश सिंह चेरो, करीमन पासवान, दिनेश राम सहित कई लोग उपस्थित थे।