वन्य प्राणी सप्ताह के तहत बेरोजगार संघर्ष मोर्चा के जिला कार्यालय में एक विचार गोष्ठी आयोजित कि गई

वन्य प्राणी सप्ताह के तहत बेरोजगार संघर्ष मोर्चा के जिला कार्यालय में एक विचार गोष्ठी आयोजित कि गई कार्यक्रम की अध्यक्षता मोर्चा अध्यक्ष उदय राम ने कि संचालन संजय कुमार ने किया।
मोर्चा अध्यक्ष उदय राम ने कहा कि प्रति वर्ष 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक वन्य प्राणी सप्ताह मनाया जाता है इस उद्देश्य बाघ और वन्य जीवों की सुरक्षा के प्रति लोगो को जागरूक करना।जीवों को न करें संघार धरती माता का यही पुकार, हमने यह ठाना है जीवों को बचाना है बाघ है तो जंगल है जंगल है तो जीवन है हाथी मेरा साथी जैसे सलोगन लिखी हुई थी वनों और वन्य जीवों की सुरक्षा हम सभी का कर्तव्य है बाघों की घटती संख्या चिंता का विषय और हमें उनकी सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्कता हैं जंगलों का संरक्षण करके हम शुद्ध पर्यावरण और बेहतर जीवन सुनिश्चित कर सकते हैं इस अवसर पर कृष्णा राम, जयपाल मोची, संजय मिस्त्री, गोपाल चौधरी, मुन्ना कुमार, राजू राम, उमेश पासवान, दीपक कुमार, सूरज कुमार, अनुज कुमार, राम नरेश महतो सहित कई लोग उपस्थित थे।